Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 सीटें इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई हैं, लेकिन इनमें सबसे अधिक दिलचस्प सीट समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र है. यहां नीतीश सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी को कांग्रेस ने सिंबल दे दिया है. मंगलवार (23 अप्रैल) को वह पटना पहुंचे. वहीं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी पहले से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से सिंबल  लेकर चुनावी मैदान में अपनी ताकत लगा रही हैं.


एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला


पटना पहुंचते ही मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और  सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया. सन्नी हजारी ने कहा कि जुमलेबजी पर वह लोग भरोसा करते हैं, हमेशा जुमलाबाजी करते आए हैं. आज धरातल पर कुछ नहीं है ,जमीन पर जाईएगा तो पता चलेगा ऐसी कुछ मोदी लहर नहीं है. महागठबंधन बिहार से 40 की 40 सीटें भारी मतों से जीत रही है और कोई चुनौती नहीं है. 


सन्नी हजारी ने किया जीत का दावा 


सन्नी हजारी ने कहा कि "हम लोग आराम से भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं. महागठबंधन और कांग्रेस के अधिकारी को मैं बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझ पर उन्होंने भरोसा जताया है और जिस भरोसा से मुझे अपना उम्मीदवार बनाया है उस भरोसा से मैं अपना सीट जीतकर अपने महागठबंधन की झोली में डालूंगा. मैं लगातार प्रयास में रहा हूं और मेरी मेहनत वहां शुरू से रही है मैं जनता के बीच में प्रचार प्रसार में पहले  से लगा रहा हूं. इसलिए हमको कोई परेशानी नहीं होगी और मैं भारी मतों से समस्तीपुर लोकसभा से चुनाव जीत रहा हूं."


'लालू जी का हमें आशीर्वाद मिला है'


महेश्वर हजारी को लेकर सन्नी हजारी ने कहा कि पिताजी की अपनी राजनीति है. मेरी अपनी राजनीति है. मैं पहले से वहां सक्रिय रहा हूं और लोगों के बीच में मेरा अपना एक अलग संबंध बना हुआ है, महेश्वर हजारी उनके चुनाव प्रचार में जाएंगे या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि "मेरी राजनीतिक सक्रियता वहां बनी हुई है. पिताजी ने मुझे उस काबिल बनाया है कि मैं अपनी बदौलत वहां चुनाव जीत लूंगा. उन्होंने कहा कि लालू जी ने हमें आशीर्वाद दिया है चुनाव लड़ने के लिए और लालू जी का आशीर्वाद मिला है तो चुनाव मैं जीतकर लालू जी के पास जाऊंगा."


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'बिन बुलाए तो हम अपने घर भी नहीं जाते', पवन सिंह के रोड शो में जाने को लेकर खेसारी का जवाब