Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में 5 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इसमें बिहार के महाराजगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश  प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. जिनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा. 


अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस कोटे से राज्यसभा गए तो अब उनके बेटे आकाश सिंह को कांग्रेस ने महाराजगंज से चुनावी मैदान में उतारा दिया, अखिलेश सिंह दिल्ली में आलाकमान से अपने बेटे को टिकट दिलाने में कामयाब रहे. 


जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगी टक्कर


महाराजगंज से 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल यहां से जीते थे. ये इलाका राजपूत-भूमिहार की आबादी वाला इलाका  है. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है, अब कांग्रेस ने उसी जातीय समीकरण का युवा चेहरा देकर लोगों के सामने नया ऑप्शन खड़ा कर दिया है.  


बिहार के महाराजगंज में छठे चरण के तहत 25 मई को वोटिंग होगी. कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को टिकट दिया है, जो बीजेपी को छोड़कर आए हैं. इसके अलावा पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी, समस्तीपुर से सन्नी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार पर भरोसा जताया है. 


बिहार में कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ रही चुनाव


कांग्रेस बिहार में 9 सीटों पर लड़ रही है. पार्टी ने अभी सिर्फ पांच सीटों से ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. चार सीट पर नामों की घोषणा अभी बाकी है. यानी चार सीटों पर अभी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी बाकी है. पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल कुमार को टिकट दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन इस लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है. अब बाकी चार सीटों पर कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी, इसका अभी इंतजार करना होगा. 


ये भी पढ़ेंः BPSC Paper Leak: MP से गिरफ्तार पांचों आरोपी स्पेशल कोर्ट में पेश, रिमांड पर लेने की EOU की तैयारी