Lok Sabha Elections 2024: भारत में मुसलमानों के लिए बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. देश के मुसलमानों के मन में बीजेपी को लेकर कई तरह के भ्रम हैं, इसे दूर करने के लिए पार्टी के नेताओं और खुद प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास चाहती है, लेकिन ऐसा लगता है कि आज भी बीजेपी मुसलमानों का दिल नहीं जीत पाई.


'मुस्लिम के लिए मोदी से अच्छा कोई नेता नहीं'


इस समय देश में लोकसभा चुनाव है. ऐसे में बीजेपी के बिहार से एक मात्र मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि मुसलमानों के लिए पीएम मोदी से अच्छा नेता कोई नहीं हो सकता. दरअसल शाहनवाज हुसैन लोकसभा चुनाव को लेकर एक न्यूज ऐजंसी से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ-साफ कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश , हिन्दू से अच्छा दोस्त और नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता नहीं हो सकता. 






शाहनवाज ने की पीएम की नीतियों की तारीफ


उन्होंने कहा कि "भारत के अंदर आज मुस्लिम समाज के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. भारत के मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश, हिन्दू से अच्छा दोस्त और मोदी से अच्छा नेता नहीं मिलेगा. हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के रास्ते पर चलकर उनकी जितनी भी नीति है, सबके लिए बराबर है".


चुनाव में साफ हो जाएगी मुसलमानों की राय


बहरहाल इसमें कोई दो राय नहीं कि मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा कोई देश और हिंदू से अच्छा कोई दोस्त नहीं. इस बात से इत्तेफाक तो पूरा मुस्लिम समाज रखता है, लेकिन 'मोदी से अच्छा नेता भारत के मुस्लमानों के लिए नहीं' शहनवाज हुसैन की इस बात पर मुसलमानों की राय क्या है, ये तो आने वाले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा, क्योंकि कर्नाटक और तेलंगाना के चुनाव के बाद ये माना जा रहा है कि मुस्लिम वोटर एक बार फिर कांग्रेस के लिए एकजुट होने लगे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Party: आरजेडी को बड़ा झटका, सीमांचल के इस बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा