वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद विवाद जारी है. सूत्रों की मानें तो सभी की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. दो मृतकों के परिजनों का भी यही कहना है. लेकिन इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. इधर, विपक्ष के नेताओं का मृतकों के परिजनों से मिलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सोमवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) जिले के टीकौली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मदद के तौर पर उन्हें 10-10 हजार रुपये दिए.
नीतीश कुमार के अधिकारियों पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अधिकारियों और मंत्रियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार में सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों के नेताओं की संलिप्तता है. ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, जो लोग भी इसमें संलिप्त हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री राजाराम मोहन राय बन रहे हैं, लेकिन बिहार में शराब बंद नहीं हो रही है.
पप्पू यादव ने ये दावा किया
बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने ये भी दावा किया कि अभी जो बिहार में पंचायत चुनाव हो रही है, वह दारू और पैसे के जोर पर ही हो रही है. वहीं, उन्होंने आईएएस केके पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके आने के बाद शराब की कीमत बढ़ गई है. इस पर विचार करने की जरूरत है.
कठोर पॉलिसी बनाएं सीएम नीतीश
बता दें कि पप्पू यादव ने कल भी घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अगर शराबबंदी पर मुख्यमंत्री कोई निर्णय नहीं ले सकते, तो उन्हें कम से कम कठोर पॉलिसी बनाकर अप्रोच को चेंज करना चाहिए. जो भी शराब का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है, उसे सरकार सारी सरकारी सुविधा का लाभ देना बंद कर दे. जब तक हम लोग मजबूती से आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक कुछ भी नहीं होने वाला.
यह भी पढ़ें -