Bihar Panchayat Election 2021: 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान संपन्न, हाजीपुर में नोकझोंक तो सहरसा में चली गोली

बिहार में 11 चरणों में मतदान होना है. रविवार को पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था.

एबीपी न्यूज वेब डेस्क Last Updated: 24 Oct 2021 07:18 PM

बैकग्राउंड

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायतों व ग्राम कचहरियों के लिए पांचवें चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इसके लिए पहले ही तैयारी पूरी...More

बांका में 36 लोग गिरफ्तार

बांका के अमरपुर प्रखंड में कुल 63.95 फीसद मतदान हुआ. दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 36 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. 40 बाइक और दो चार चक्का वाहन को भी जब्त किया गया है.