Bihar Panchayat Election Results: बक्सर के हकीमपुर पंचायत में हंगामा, पुलिस ने मुखिया समर्थकों पर किया लाठीचार्ज

चौथे चरण में जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बीते बुधवार को मतदान हुआ था. आज मतों की गिनती हो रही है.

abp news Last Updated: 22 Oct 2021 11:54 PM

बैकग्राउंड

बिहार में पंचायत चुनाव के तहत हुए चौथे चरण के मतदान के बाद आज काउंटिंग हो रही है. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हुआ था....More

मुखिया प्रत्याशी रेशमा देवी ने जीत हासिल की

बक्सर के हरपुर-जयपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रेशमा देवी ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1867 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को कुल 1640 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 227 है.