Bihar Panchayat Election Result Updates: बिहार पंचायत चुनाव हुआ संपन्न, सभी 11 चरणों के नतीजे आए सामने

आज रिजल्ट के साथ ही बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त हो गया है. 11वें व अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर वोटिंग हुई थी.

ABP Live Last Updated: 14 Dec 2021 11:16 PM

बैकग्राउंड

Bihar Panchayat Chunav Result: बिहार पंचायत चुनाव के 11वें व अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 17,286...More

दानापुर पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

दानापुर जिला परिषद क्षेत्र उत्तरी से संजू देवी मुखिया पद पर विजयी रही. प्रखंड प्रमुख सुनील राय चुनाव हारे.


पतलापुर पंचायत से गीता देवी ने गुड़िया देवी को 221 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. गीता देवी को 1157 जबकि दूसरी स्थान पर रही गुड़िया देवी को 936 वोट मिले हैं.


गंगहारा पंचायत से विजय कुमार ने योगेंद्र सिंह को 515 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. विजय कुमार को 1728 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहे योगेंद्र सिंह को 1213 वोट मिले हैं.


हेतनपुर पंचायत से सुनैना देवी ने सुनीता देवी को 328 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. सुनैना देवी को 1413 वोट मिले हैं. जबकि दूसरी नंबर पर रही सुनीता देवी को 1085 वोट मिले हैं.


कासिमचक से विनोद राय ने सोनू कुमार को 1669 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. विनोद राय को 3091 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सोनू कुमार 1422 वोट मिले हैं.


पुरानी पानापुर पंचायत से सुभाष यादव मुखिया पद पर चुनाव जीते.


मुबारकपुर रघुरामपुर पंचायत से धर्मशीला देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गई है.


जमसौत पंचायत से राजेन्द्र बेलदार मुखिया पद पर चुनाव जीते.


लखनिबीघापैन पंचायत से शत्रुघ्न कुमार मुखिया पद पर चुनाव जीते.


सरारी पंचायत से सन्नू कुमारी मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी हैं.