पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हो गई है. यह वजह है कि अब हर दिन नए मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ कमी आ रही है. सबसे बड़ी बात है कि जिस जिले से भी नए केस सामने आ रहे हैं वहां की संख्या भी काफी कम है. बीते सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 38 में से 31 जिलों में तो एक भी नए केस नहीं मिले. वहीं, बीते 24 घंटे में सिर्फ आठ नए मरीज मिले हैं.


सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या 111 हो गई है. दरभंगा में दो, जमुई, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी और वैशाली में कोरोना पॉजिटिव एक-एक केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 36 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि रिकवरी रेट 98.63 पर ही बना हुआ है. बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों पर भी ब्रेक लगा है.


सोमवार को आई रिपोर्ट के आंकड़े



  • स्वस्थ हुए मरीज- 36

  • कोविड की जांच- 88,431

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,834

  • रिकवरी रेट- 98.63 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 111


बीते सात दिनों में इस तरह कम हुए मामले



  • 23 अगस्त- 08

  • 22 अगस्त- 20

  • 21 अगस्त- 08

  • 20 अगस्त- 11

  • 19 अगस्त- 15

  • 18 अगस्त- 16

  • 17 अगस्त- 21


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में जान को जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे, उफान पर कई नदियां, डूबीं सड़कें