Panchayat Chunav Result: सीतामढ़ी में बीजेपी विधायक की बहन की हुई हार, कुख्यात अपराधी रहे राकेश झा की मां को भी मिली जीत

Bihar Panchayat Election Live Updates: बिहार में पंचायत चुनाव हो रहा है. 15 नवंबर को सातवें चरण के तहत 37 जिलों के 63 प्रखंडों में मतदान हुआ था. आज और कल गिनती होगी.

एबीपी न्यूज वेब डेस्क Last Updated: 17 Nov 2021 10:59 AM

बैकग्राउंड

त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के लिए 15 नवंबर को सातवें चरण का मतदान हुआ था. कुल 63 प्रखंड की 903 पंचायतों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक...More

बांका पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

- शंभूगंज प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत से अंकित कुमार विजयी हुए हैं. इन्हें 1603 मत मिले हैं. दूसरे स्थान पर फागु दास को 820 मत मिला है.
- शंभूगंज प्रखंड के पड़रिया पंचायत से नेहा देवी मुखिया पद से हुए विजयी, इन्हें कुल 1047 मत प्राप्त हुई है.
- शंभूगंज प्रखंड के करशोप पंचायत से मीना कुमारी मुखिया पद से हुए विजयी, इन्हें कुल 1623 मत प्राप्त हुई है.