Bihar Panchayat Chunav Result Updates: कटिहार में मतगणना के दौरान भारी बवाल, पुलिस जवानों पर हमला, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

Bihar Panchayat Election Result 2021: शांतिपूर्ण व निष्‍पक्ष मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पुख्‍ता इंतजाम किया है. मतगणना में 25 हजार 247 सीटों के लिए 92,376 उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होगा.

ABP Live Last Updated: 26 Nov 2021 12:24 PM

बैकग्राउंड

बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है. 24 नवंबर को आठवें चरण के तहत 36 जिलों के 55 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. आठवें चरण के तहत...More

कटिहार में मतगणना के दौरान भारी बवाल

बिहार के कटिहार जिले में पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान पुलिसकर्मियों पर आक्रोशित प्रत्याशियों के समर्थकों ने हमला किया है. समर्थकों ने ईंट-पत्थरों से हमला करते हुए पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. इधर, घटना के बाद अतरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. घटना जिले के तीनगछिया स्थित बाजार समिति परिसर में हो रहे मतगणना केंद्र की है.