पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Chunav) के बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के जारी होते ही सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा. इसमें बिहार के कैमूर जिले का कुदरा, रोहतास जिले का दावत, संझौली, गया जिले का बेलागंज, खिजरसराय, नवादा जिले का गोविंदपुर, औरंगाबाद जिले का औरंगाबाद, जहानाबाद जिले का काको, अरवल जिले का सोनभद्र, वंशी, सूर्यपुर, मुंगेर जिले का तारापुर, जमुई जिले का सिकंदरा, बांका जिले का धोरैया प्रखंड शामिल है. 


साथ-साथ चलेगी मतगणना


राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में हर एक चरण के मतदान के खत्म होने के बाद उस चरण की मतगणना भी साथ-साथ होती रहेगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, सूबे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम चरण में मतदान होगा.


जारी अधिसूचना के अनुसार - 



  • दूसरे फेज में 32 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • तीसरे फेज में 33 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • चौथे फेज में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • सातवें चरण में 37 जिलों में 63 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • दसवें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होगा.

  • इग्यारहवें चरण में 20 जिला के 38 प्रखंडों में मतदान.


जानकारी अनुसार बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा. चुनाव के बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं, मतदान 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: बांका में नहाने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों ने लगाई थी बांध पार करने की शर्त


बिहारः कैमूर में शौचालय की राशि के आवंटन में घोटाला, लाभुक को पैसा भी नहीं मिला और कंप्यूटर पर दिखा दिया भुगतान