Bihar Panchayat By-Election Results Highlights: बिहार पंचायत उपचुनाव का रिजल्ट देखें, 605 पदों के लिए हुआ था मतदान

Bihar Panchayat by-Election Results 2023: बिहार पंचायत उपचुनाव के प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला आज मतगणना के बाद स्पष्ट हो गया. आज 605 पदों के लिए मतगणना की गई.

ABP Live Last Updated: 27 May 2023 10:33 PM

बैकग्राउंड

पटना: बिहार के 300 प्रखंडों की 593 पंचायतों में 605 पदों के लिए  25 मई को उपचुनाव (Bihar Panchayat by-Election 2023)  हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कुल मतदान 44.85...More

नवादा के अकबरपुर प्रखंड के पंच सीट से कमलेश जीते

नवादा के अकबरपुर प्रखंड के पंच सीट से कमलेश कुमार चुनाव जीते. पंचायत फतेहपुर से मुसाफिर राम जीते. फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 8 नरेश राजवंशी चुनाव जीते. फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 9 शिरान आलम जीते. फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 11 कुमारी मोनी भारती चुनावी जीतीं.