Bihar Panchayat By-Election Results Highlights: बिहार पंचायत उपचुनाव का रिजल्ट देखें, 605 पदों के लिए हुआ था मतदान
Bihar Panchayat by-Election Results 2023: बिहार पंचायत उपचुनाव के प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला आज मतगणना के बाद स्पष्ट हो गया. आज 605 पदों के लिए मतगणना की गई.
ABP Live Last Updated: 27 May 2023 10:33 PM
बैकग्राउंड
पटना: बिहार के 300 प्रखंडों की 593 पंचायतों में 605 पदों के लिए 25 मई को उपचुनाव (Bihar Panchayat by-Election 2023) हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कुल मतदान 44.85...More
पटना: बिहार के 300 प्रखंडों की 593 पंचायतों में 605 पदों के लिए 25 मई को उपचुनाव (Bihar Panchayat by-Election 2023) हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कुल मतदान 44.85 % हुआ. इसमें कुल मतदाता 15 लाख 57 हजार 033 सम्मिलित हुए, जिसमें 815480 पुरुष मतदाता तथा 741504 महिला मतदाता सम्मिलित हुए. वहीं, आज शनिवार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेगा. इन सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. प्रखंड स्तर पर कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना की जा रही है. कुल 1961 प्रत्याशी मैदान में हैंजिन पदों के लिए वोटिंग हुई है, उसमें जिला परिषद सदस्य के सात, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48 ग्राम कचहरी सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पद शामिल है. इन पदों पर कुल 1961 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज इन सभी सीटों के लिए मतगणना जारी है. कई प्रत्याशी आज जीत के साथ घर जाएंगे तो कई मतगणना स्थल से मायूस होकर लौटेंगे.25 मई को 605 पदों के लिए मतदान हो चुका हैबता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 3522 पद रिक्त थे. किसी कारण 14 पदों पर आयोग द्वारा मतदान स्थगित कर दिया गया. ऐसे में वास्तविक पदों की संख्या 3508 है. 2083 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. शेष 1425 रिक्त पदों में 820 ऐसे पद हैं जिनके लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है इसलिए इन पदों पर वोटिंग नहीं होगी. अन्य 605 रिक्त पदों के लिए मतदान 25 मई को हो चुका है.भारी संख्या में मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनातराज्य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रशासनिक पूरी तैयारी की हुई है. संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर मतगणना जारी है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल को मतगणना स्थल पर तैनात किया गया गया है. वहीं, बता दें कि पटना के 86 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सुबह सात से ही वोटिंग शुरू हो गई थी. शाम पांच बजे तक मतदान किया गया था. सभी पदों के लिए अलग-अलग ईवीएम में वोट डाले गए थे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
नवादा के अकबरपुर प्रखंड के पंच सीट से कमलेश जीते
नवादा के अकबरपुर प्रखंड के पंच सीट से कमलेश कुमार चुनाव जीते. पंचायत फतेहपुर से मुसाफिर राम जीते. फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 8 नरेश राजवंशी चुनाव जीते. फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 9 शिरान आलम जीते. फतेहपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 11 कुमारी मोनी भारती चुनावी जीतीं.