Bhagalpur News: बिहार से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वो सुर्खियों में चल रहे हैं. इस बार गोपाल मंडल न अपने किसी बयान और न ही किसी विवाद के कारण चर्चा में हैं. बल्कि विधायक जी किसी शादी के फंक्शन में बॉलीवुड गाने पर जमकर नाच रहे हैं. यह वीडियो अब वायरल हो गया है.     

नेहा कक्कड़ के गाने पर नाचे विधायकदरअसल गोपाल मंडल शादी के फंक्शन में बॉलीवुड के मशहूर गाने जो गायिका नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया 'अब तो होश ना खबर है, तुझसे मिलने के बाद दिलबर' गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं. जिस तरह से विधायक जी ने सफेद कुर्ते पायजामा पहनने के बाद सर पर पगड़ी बांधी है उससे साफ लग रहा है कि ये वीडियो गोपाल मंडल के किसी करीबी रिश्तेदार के घर हुई शादी समारोह की है.  

Pawan Singh Khesari Lal Controversy: पानी सिर के ऊपर जाने के बाद जागे पवन सिंह! CM नीतीश से क्यों लगाई गुहार? जानें मामला  

डांन्स फ्लोर पर बच्चे भी साथअमूमन हर शादी समारेह में डीजे लगा होता है और उसमें गाने भी बजते हैं, ऐसा ही माहौल इस शादी में भी था. विधायक गोपाल मंडल का डीजे की आवाज सुनते ही थिरकने का मन कर गया और वो कुछ बच्चों के साथ डांन्स फ्लोर पर चले गए. हालांकि यह बहुत ही सामान्य सी बात है कि विधायक जी नाच रहे हैं, क्योंकि शादी-विवाह में सभी जानते हैं कि किस तरह का माहौल होता है. लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में किसी ने गोपाल मंडल का नाचते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. अब यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

पहले भी कई वीडियो वायरलगोपाल मंडल बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया विधानसभा सीट से विधायक हैं. बता दें कि इससे पहले भी गोपाल मंडल का वीडियो वायरल हो चुका है. गोपाल मंडल का ट्रेन में हाफ पैट वाला वीडियो काफी चर्चा में आया था. उससे पहले गोपाल मंडल की शिवभक्ति चर्चा में थी जब वे कोरोना काल में कांवर लेकर शिवालय पहुंच गए और बंद मंदिर का पट खोलने के लिए जिद पर उतर गए थे.

Bihar News: बिहार में पहली बारिश में ही दिखा बाढ़ के जैसा नजारा, सीतामढ़ी में उफान पर हरदी नदी, सड़क पर पहुंचा पानी