पूर्णिया: आपने आज तक जमीन, मकान या फिर जायदाद का बंटवारा होते देखा या सुना होगा. लेकिन क्या कभी आपने किसी इंसान का बंटवारा होते देखा या सुना है. अगर नहीं सुना है तो फिर ये खबर आपके लिए है. बिहार के पूर्णिया में पति के बंटवारे का मामला सामने आया है. यहां दो पत्नियों के बीच हुए झगड़े की वजह से पति को 15-15 दिनों के लिए बांट दिया गया है. पूर्णिया में बिहार पुलिस द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में ये अनोखा फैसला सुनाया गया है. 


दूसरी पत्नी ने लगाया था ये आरोप


बता दें कि जिला के समाहरणालय परिसर में लगने वाले परामर्श केंद्र में बीते शुक्रवार को कुल आठ मामलों को निष्पादित किया गया. इसी दौरान केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसमें एक पति को 15-15 दिनों के लिए दो पत्नियों के बीच बांट दिया गया. दरअसल, दूसरी पत्नी की ओर से आरोप लगाया गया था कि जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के गोरियारी बस्ती का रहने वाला उसका पति पहले से शादीशुदा और 6 बच्चों का बाप था. 


Bihar Politics: सहनी की 'सजा' से सहमे मांझी! एकदम संभल कर दे रहे बयान, पढ़ें- VIP नेता के संबंध में क्या कहा


पति ने केंद्र में कही ये बात


महिला की मानें तो शख्स ने सच्चाई छुपाकर उससे शादी कर ली थी. अब वह उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता है. इधर, पति का कहना है कि उसकी दूसरी बीवी बहुत ज्यादा बोलती है और मारपीट भी करती है. इस कारण उसे पीट कर भगा दिया. ऐसे में केंद्र के सदस्यों ने उसे फटकार लगाई और दोनों से बॉन्ड बनवाया. इस शर्त पर समझौता हुआ कि शख्स 15 दिन पहली बीवी के साथ और 15 दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा. उसके दो घर हैं, ऐसे में वो दोनों को अलग-अलग घर में रखेगा और दोनों का भरण पोषण करेगा.


केंद्र की ओर से उसे ये सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है कि भविष्य में वो दोनों पत्नियों को शिकायत का मौका कोई नहीं देगा. इस फैसले के बाद दोनों बीवी मुस्कुराते हुए पति के साथ केंद्र से विदा हुईं. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: पति के नाम का घर के बाहर चिपका इश्तेहार तो सीधे थाने पहुंची पत्नी, थानाध्यक्ष के सामने ही कर दिया 'कांड'


Bihar Crime: फोन बिजी आने पर लड़ता था पति, रोक-टोक से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, नालंदा की घटना