सीवान: बिहार के सीवान जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी एक के बाद एक लगातार हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र की है, जहां मेंरही मिडिल स्कूल के पास एसबीआई के सीएसपी संचालक मुकेश सिंह से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए हथियार से लैस अपराधियों ने केंद्र जा रहे मनोज से एक लाख रुपये की लूट लिए और फिर बड़े आसानी से फरार हो गए.


बाइक से सीएसपी जा रहा था पीड़ित


पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के दवन छपरा गांव निवासी मुकेश सिंह के रूप में हुई है. बताते चलें कि मुकेश सिंह सोमवार को अपनी बाइक से पैसे लेकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी के लिए जा रहा था. इसी दौरान दरौंदा थाने के मेंरही मिडिल स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. 


घटना की जांच में जुटी पुलिस


घटना की सूचना मिलते ही दरौंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई. इधर, लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो मामला जानकर दंग रह गए. वहीं, सभी पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: गोपाल मंडल की बढ़ी मुश्किलें, वायरल फोटो मामले में BJP ने की विधायक पर कार्रवाई की मांग


RJD Ruckus: तेज प्रताप ने खोला 'मोर्चा' तो टारगेट पर आए लालू यादव, BJP मंत्री ने कहा- पहले परिवार में करें न्याय