जमुई: बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र स्थित नकटी डैम से मार्च महीने में प्रेमी युगल की लाश बरामद की गई थी. घटना के वक्त परिजनों में इसे आत्महत्या करार दिया था. हालांकि घटना के तकरीबन ढाई महीने बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. इस संबंध में सोमवार को मीडिया से बात करते हुऐ जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये प्रूफ हो गया कि प्रेमी युगल की हत्या हुई थी और ये पूरा मामला ऑनर किलिंग का है.


लड़की के पिता ने की हत्या


एसपी ने बताया कि जब लड़के के मां-बाप को बुलाकर सख्ती से पुछताछ शुरू की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से उन्हें जानकारी मिली है कि लड़की के पिता ने अपने अन्य पांच रिश्तेदारों के साथ मिलकर दोनों (लड़का और लड़की ) की हत्या कर दी है. साथ ही अफवाह भी उड़ा दिया कि लड़का लड़की को लेकर भाग गया है. 


एसपी की मानें तो इस खुलासे के बाद लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के पिता से पुलिस पुछताछ कर रही है. वहीं, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि मार्च महीने की 10 तारीख को लड़का देवधर से अपने घर आया था. 11 तारीख को वो अपने घर में ही था. इसी क्रम में 12 की शाम किसी ने उसे फोन कर घर से बाहर स्कूल के पास बुलाया, जहां लड़की के घरवाले पहले से मौजूद थे.


चचेरे भाई-बहन थे प्रेमी युगल


लड़के के पिता की मानें तो हत्या जंगल में ले जाकर की गई. इसके बाद राज छिपाने के लिए उन्होंने लड़की की भी हत्या कर दी और दोनों की लाश को नकटी डैम में फेंक दिया. बता दें कि लड़का और लड़की आपस में चचेरे भाई-बहन थे. ऐसे में दोनों के परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. ऐसे में लड़की की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी. इसपर भी जब वे नहीं मानें तो उनकी हत्या कर दी गई.


यह भी पढ़ें -


Bihar Lockdown Extended: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने किया एलान


हाजीपुरः ‘धक्का मार’ गाड़ी के भरोसे बिहार की पुलिस, गश्ती के दौरान ही बीच सड़क पर हो जाती बंद