पटना: बिहार के रोहतास जिले के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के दो ठिकानों पर शनिवार निगरानी की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सामने आए साक्ष्यों और संपत्ति के आधार पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पर लगभग 90 लाख ग्यारह हजार नौ सौ चौरासी रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप में संबंधित निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि गुप्ता अभी नगर आयुक्त, सासाराम के प्रभार में भी है.


करोड़ों के मालिक हैं भू-अर्जन पदाधिकारी


न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर राजेश कुमार गुप्ता के फारबिसगंज और पटना स्थित निजी आवास और सासाराम स्थित सरकारी आवास पर छापामारी की गई है. छापामारी के क्रम में 21,72,000 नकद और लगभग 61,67,000 के जेवरात, पटना स्थित 06 फ्लैट के कागजात, पूर्णिया में 04 बीघा जमीन, रांची में 55 हजार वर्ग फीट जमीन के कागजात, जिसमें मकान भी निर्मित है, विभिन्न बैंकों के 25 पासबुक और 06 एटीएम और दो लॉकर भी बरामद किया गया है.


Lalu Yadav Health: लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली रवाना हुईं राबड़ी देवी, कहा- ICU में हैं RJD सुप्रीमो


सोने के कलम का रखते हैं शौक


वहीं, विभिन्न शहरों के जमीन संबंधित 39 डीड और एलआईसी से संबंधित कागजात बरामद किए गए हैं. जेवरात में स्वर्ण आभूषण के अलावा 05 सोने के बिस्किट और सोने का एक कलम भी मिला है. कलम की कीमत लगभग 66 हजार रुपये आंकी गई है. दो मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया है. 


बता दें कि उनके द्वारा समर्पित वार्षिक संपत्ति विवरणी में कई निवेशों का उल्लेख नहीं है. अनुसंधान में निवेश संबंधी अभिलेखों के परिशीलन से और अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की सूचना संभावित है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: पटना में प्रेम प्रसंग में दिनदहाड़े युवक की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने कूच दिया सिर


Tomato Price Rise: टमाटर के दाम में फिलहाल नहीं आएगी नरमी, जानें- पटना में कब लोगों को मिलेगी राहत