पटनाः बिहार में अपने अनोखे अंदाज और काम से पहचान बनाने वाले आईपीएस अफसर प्रांतोष कुमार दास (Prantosh Kumar Das) का रिटायरमेंट हो गया. उन्होंने फेयरवेल के दिन ऐसी-ऐसी बातें कहीं कि सभी अधिकारी और पुलिस अफसर लोटपोट हो गए. पटना में काफी दिनों तक ट्रैफिक की व्‍यवस्‍था संभालने के बाद आईजी (IG CRP) के पद से वो सेवानिवृत्त हुए हैं. फेयरवेल के दिन उन्होंने जो मटन वाली कहानी सुनाई है उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


प्रांतोष कुमार दास अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे गृह विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है. आईपीआरडी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो 31 जनवरी का है. अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने ने पत्‍नी का मटन खाने के लिए बुलाना, हाथी का सिर उठा ले आना, जैसे कई संस्‍मरण सुनाए.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU विधायक की ‘गलती’ पर ‘फंसे’ CM नीतीश! RJD ने शेयर किया वीडियो, कहा- जब सरकार के पास काम ना हो...


पीके दास ने बताया कि उनकी पोस्टिंग सारण के सोनपुर में डीएसपी के पद पर थी. उनकी पत्‍नी का फोन आया कि मटन बना है. उन्होंने कह दिया पत्नी से कि वो घर आ रहे हैं. फिर क्‍या था, हाईकोर्ट का एक कागज लिया और पटना के लिए चल पड़े. पता चला कि नयागांव में हादसा हो गया है. एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने फोन पर ही सूचना देकर मौके पर कई थाने की पुलिस को वहां भेजा.


हमको आधा घंटा फोन नहीं कीजिएगा


वो जैसे ही पटना के एक्जिबीशन रोड पहुंचे कि एसपी साहब का कॉल आया. पूछा दास तुम कहां हो, उन्‍हें कैसे बताता कि मटन खाने बोरिंग रोड आया था. उन्‍हें बताया कि हाईकोर्ट, तब वे बोले कि जब देखो तब हाईकोर्ट. देखो वहां जाम है. कमिश्‍नर साहब फंसे हुए हैं. पीके दास ने बताया कि इसके बाद उन्‍होंने एसपी साहब को कहा कि सर, आधा घंटा हमको फोन नहीं कीजिएगा. आपका फोन आता है तो मेरी टेंशन बढ़ जाती है. यह सुनकर एसपी साहब हंसने लगे.


पीके दास ने बताया कि उस समय वे डीएसपी थे. वे ठीक समय पर पहुंचे और जाम को समाप्त करा दिया. इसमें कम्‍यूनिटी पुलिसिंग का बड़ा रोल रहा. जैसे ही वहां वो पहुंचे, कम्‍यूनिटी पुलिस के कुछ लोग पहुंचे. उनलोगों ने जय हिंद कहा. फिर जाम हटवाया. इस दौरान उन्होंने नवादा में पोस्टिंग के दौरान एक हाथी का सिर घर ले आने का प्रसंग भी सुनाया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सैकड़ों लड़कियों के बीच 'फंसा' जहानाबाद का 'गुलशन', शिक्षा विभाग ने लड़का से बना दिया लड़की, जानें पूरा मामला