पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को गुलजारबाग प्रेस भवन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुरातात्विक खुदाई को लेकर विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र यही है जो पटना साहिब कहलाता है. लेकिन पुरातात्विक खुदाई को लेकर यहां से लोगों को विस्थापित करना संभव नहीं है. ऐसे में हमने कहा है कि अगर कहीं सरकारी जमीन है तो उसको देखकर वहां कुछ खुदाई की जाए तो बहुत सारी चीजों की जानकारी मिल सकती है. 

जगहों को किया गया है आइडेंटिफाई

मुख्यमंत्री ने कहा, " अभी हाल ही में एक-दो जगह आइडेंटिफाई किया गया है और उसी को हम देखने आए हैं." पत्रकारों के एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पाटलिपुत्र है, यहां का इतिहास लगभग दो हजार साल पुराना है. अगर एक बार यहां के बारे में कुछ पता चल जाय तो यहां कितने टूरिस्ट आएंगे. यहां का जो इतिहास है वो और ज्यादा सार्वजनिक होगा. नई पीढ़ी के लोग और इसके बारे में ठीक से जानेंगे और देखेंगे. इसके लिए हमलोगों की इच्छा शुरू से रही है लेकिन कहीं कोई जमीन नहीं रहने के कारण कुछ कर नहीं पा रहे."

जनवरी तक तैयार हो जाएगा प्रकाश पुंज

वहीं, प्रकाश पुंज के निरीक्षण के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका शिलान्यास साल 2017 के दिसंबर महीने में किया और 2018 में काम शुरू हो गया. बिल्डिंग तैयार हो गई लेकिन चीजों को डिमॉस्ट्रेट करने के लिए जो तैयार करना है वो अभी तक नहीं हुआ है. हम कार्य की प्रगति की जानकारी लेते रहते हैं. यहां आकर अधिकारियों से जानकारी ली है और उसके आलावा हमने भी कुछ सजेस्ट किया है. 

उन्होंने कहा, " गुरूनानक देव जी सबसे पहले यहां आये थे उनका भी ये स्थान है. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का यहीं जन्म हुआ था. प्रकाश पुंज के बगल में लोगों के रहने के लिए प्रकाश भवन का इंतजाम किया गया है, उसको भी हमने देखा है. अगर जनवरी तक ये तैयार हो जायेगा तो लोगों को सुविधा होगी."

खुदाई करने का निर्देश दिया

दरअसल, 2000 साल पुराना घड़े का अवशेष मिलने की सूचना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गुलजार बाग प्रेस भवन के पुराने परिसर का स्थलीय निरक्षण करने पहुंचे थे. खुदाई में निकले छठी सदी के घड़ा का अवशेष को देखने के बाद उन्होंने पुरातत्व विभाग को भवन के आस-पास की सरकारी जमीन की पूरी तरह खुदाई करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें -

जमीन नहीं मिलने पर भड़की RJD, पूछा- JDU ने किन प्रावधानों के तहत बढ़ा लिया अपना पार्टी कार्यालय

लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर की छात्रा की पिटाई, बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा, इस बात से थी नाराज