पटनाः तारापुर (मुंगेर) और कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) विधानसभा सीट से उप चुनाव होना है. इन दोनों सीटों से एनडीए (NDA) ने मिलकर राजीव कुमार सिंह को तारापुर (164) से और कुशेश्वरस्थान (78) से अमन भूषण हजारी (शशिभूषण हजारी के बेटे) को उम्मीदवार घोषित किया है. शुक्रवार को एनडीए की पीसी में इसकी जानकारी दी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन दोनों सीटों को लेकर कई और जानकारियां दी गईं. वहीं, मेवालाल के बेटे ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया, लिहाजा राजीव कुमार सिंह को तारापुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.


गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले ही इन दोनों सीटों पर उप चुनाव कराने के संबंध में अधिसूचना जारी किया है. कुशेश्वरस्थान के विधायक शशि भूषण हजारी के निधन हो जाने के कारण यह सीट खाली हो गई थी. वहीं तारापुर से विधायक रहे मेवालाल चौधरी का निधन हो गया था जिससे यह भी सीट खाली हो गई. अब कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को उम्मीदवार घोषित किया गया है.


दो नवंबर को होगी मतगणना


इन दोनों सीटों पर नामांकन के लिए अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. 11 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की जाएगी और 16 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 30 अक्टूबर को 264 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा. 30 अक्टूबर को मतदान होगा और दो नवंबर को मतगणना की जाएगी.


बता दें कि यह पहले से ही चर्चा थी कि कुशेश्वरस्थान से दिवंगत विधायक शशि भूषण हजारी के बड़े पुत्र अमन भूषण हजारी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. कयास लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमन भूषण हजारी को ही टिकट देंगे. अब शुक्रवार को एनडीए की पीसी के बाद संशय पर विराम लग गया है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: ‘कन्हैया कुमार TV चैनल के डार्लिंग’, RJD ने कहा- भाषण देने में वीर लेकिन चुनाव में वोट का महत्व


Bihar News: चक्रवात ‘गुलाब’ का बांका में भी असर, चांदन में जलस्तर बढ़ने से पानी में बह गया अस्थाई डायवर्सन