बांका: जिले का लाइफलाइन कहा जाने वाला चांदन नदी पर बना पुल डेढ़ साल पहले ही ध्वस्त हो चुका है. आने-जाने के लिए अस्थाई डायवर्सन बनाया गया था जो बीते गुरुवार की देर संध्या बह गया. जिले में चक्रवात ‘गुलाब’ (Cyclone 'Gulab') की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. डायवर्सन टूटने से चार प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय से संर्पक बाधित हुआ है. वहीं दूसरे चरण में बांका सदर प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की मतगणना शुक्रवार सुबह से प्रारंभ हो गई है. इसको लेकर जिले के लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी परेशान है.


मालूम हो कि इससे पूर्व जुलाई के अंत में डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बह गया था. उसके बाद जलस्तर अधिक रहने के कारण जिला प्रशासन द्वारा डायवर्सन की मरम्मत पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, पंचायत चुनाव को लेकर सितंबर के शुरुआत में जिला प्रशासन के आदेश पर डायवर्सन की मरम्मत शुरू तो हुई लेकिन एक माह भी जिले के लोगों का इसका साथ नहीं मिला.


चौथी बार ध्वस्त हुआ चांदन डायवर्सन


चक्रवात ‘गुलाब’ की वजह से जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण चांदन नदी में बढ़े जलस्तर से चौथी बार डायवर्सन ध्वस्त हो गया है. इससे पहले 2020 में दो बार डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया था और इसपर आवाजाही बाधित हो गई थी. वहीं 2021 में भी दूसरी बार डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गई है. ऐसे में चांदन नदी के पूर्वी छोर पर नदी पार रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


दूसरे चरण में हुए चुनाव की मतगणना पीबीएस कॉलेज परिसर में शुक्रवार सुबह से शुरू हो चुका है. सदर प्रखंड की पांच पंचायतें चांदन नदी के पूर्वी छोर पर स्थित हैं, जिसकी वजह से उस पंचायत के समर्थकों की उपस्थिति मतगणना केंद्र के बाहर कम देखी जा रही है. जबकि प्रत्याशियों के साथ साथ उनके समर्थकों को पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मार्ग से करीब 30 किलोमीटर से भी अधिक दूरी का सफर तय कर बांका पहुंच रहे हैं.


जिले के कई नदियां उफान पर


चक्रवात ‘गुलाब’ की वजह से 24 घंटे से दक्षिण में हो रही बारिश के कारण चांदन नदी का जलस्तर बढ़ जाने से जिले की कई नदियां उफान पर हैं. इससे जिले के कई क्षेत्र के लोगों का आवागमन भी बाधित हो गया है. चांदन की बिरनियां पंचायत के जमुनी गांव में बना पुल भी नदी में समा गया है. इससे जमुनी गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो गया है.


वहीं, बेलहर क्षेत्र के बेलहरना व बदुआ नदी में भी जलस्तर बढ़ जाने से आमजन जीवन प्रभावित होने को लेकर बांका में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा तीन अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि 24 घंटे के दौरान बांका जिले में 50 एमएम बारिश होने का मौसम विभाग ने जानकारी दी है. इधर बांका सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि चांदन डैम से अभी आधा इंच पानी स्पील कर रहा है.



यह भी पढ़ें- 


देश के कोने-कोने तक मां छिन्नमस्तिका का प्रसाद पहुंचाएगा डाक विभाग, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर


नीति आयोग की रिपोर्ट पर बवाल, तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, कहा- नीचे से फर्स्ट आने पर बधाई हो