मोतिहारी: प्रेमिका ने अपने प्रेमी की जान बचाने के लिए उसके दोस्त को फोन किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. उसके पिता और भाई ने ही प्रेमी का कत्ल कर दिया और बोरे में भरकर शव को फेंक दिया. यह चौंकाने वाली घटना बिहार के मोतिहारी की है. तुरकौलिया थाना क्षेत्र में रविवार (30 अप्रैल) को एक युवक का शव जब बोरे में बंद मिला तो हड़कंप मच गया.


युवक की पहचान 20 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है. नीतीश शनिवार की शाम अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान गर्लफ्रेंड के पिता और भाई ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. युवक मोतिहारी के यादव छात्रावास में रहता था. रात के करीब 10 बजे वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. पकड़े जाने के बाद प्रेमिका ने युवक के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त कुंदन पासवान को फोन किया और कहा कि नीतीश को उसके पिता और भाई मार देंगे. इस पर कुंदन ने इसकी जानकारी नीतीश के चाचा अंगद को फोन पर दी.


छात्र कुंदन की सूचना पर चाचा अंगद ने रघुनाथपुर ओपी को इसके बारे में बताया. पुलिस के साथ वह नीतीश की गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे. पुलिस ने लड़की के पिता से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा घर पर नहीं है. जब उसके नंबर पर फोन किया तो उसने कहा कि वह दस मिनट में पहुंच रहा है. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई लेकिन कुछ नहीं पता चला.


चार आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज


पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो रविवार की सुबह गर्लफ्रेंड के घर से करीब एक किलोमीटर दूर पीपल के पेड़ के नीचे झाड़ी में शव मिला. प्रेमी नीतीश के परिजन के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें प्रेमिका, उसकी मां, पिता और भाई को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.


दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार: एसपी


इस मामले में मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घटना में शामिल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें से दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें? अहमदाबाद के मेट्रो कोर्ट में आज सुनवाई