मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से शादी के दो दिन बाद से अचानक लापता हुए युवक को पुलिस ने आरा से बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि वह एक ट्रेन में सवार था. सुहागरात के दूसरे दिन ही दूल्हा घर से कहीं चला गया था. जब लौटकर नहीं आया तो तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. अब जब दूल्हे को पुलिस ने आरा से पकड़ा है तो पूरी वजह भी सामने आ गई है.
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया युवक
इस पूरे मामले में मुजफ्फरपुर (नगर) के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इनकी बरामदगी आरा स्टेशन से गुरुवार (8 फरवरी) शाम को की गई. इनसे पूछताछ की गई है. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर में आदित्य कुमार नाम के युवक की शादी रविवार को धूमधाम के साथ हुई थी. शादी के दूसरे दिन मंगलवार को दुल्हन को लेकर आदित्य वापस अपने घर भी आ गया.
बाजार जाने की बात कह घर से निकला था
बताया जाता है कि बुधवार को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. इसी बीच, मंगलवार की शाम आदित्य अपनी पत्नी को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला और इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आदित्य एक निजी बैंक में काम करते हैं.
बेंगलुरु जाने की थी योजना
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि आदित्य पारिवारिक कारणों से मानसिक तनाव में आकर 6 फरवरी की शाम घर से निकल गया था. बैरिया में एटीएम से 4 बार में 40 हजार रुपये निकाले. इसके बाद बस पकड़ कर पटना निकल गया. 6 और 7 फरवरी को वह पटना में ही रुका. 7 फरवरी को मरीन ड्राइव में नया सिम डाला. फिर दानापुर से ट्रेन पर बैठकर निकल गया था. इसकी योजना बेंगलुरु जाने की थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बांका में शादी के घर में पसरा मातम, 2 लोगों की डूबने से मौत, बाइक से लौट रहे थे, नहर में गिरे