गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हुए महम्मदपुर जहरीली शराबकांड में लिप्त धंधेबाजों की संपत्ति नीलाम करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर प्रशासन ने महम्मदपुर में रामानंद राम और मृतक मुकेश राम का मकान सील किया है. पुलिस की छापेमारी में दोनों के मकान से शराब की पाउच मिली थी. डीएम ने बताया कि महम्मदपुर कांड में किसी भी शराब धंधेबाज को बख्शा नहीं जाएगा. डीएम ने एसपी के साथ रविवार को भी महम्मदपुर में जाकर घटना की जांच की.


बीमार लोगों की कराई जा रही है स्क्रीनिंग


डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को एक-एक बिंदु पर जांच कर साक्ष्य को इक्कठा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीमार लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. मेडिकल टीम गांव में तैनात है. पूरे मामले की जांच की जा रहा है. अब जहरीली शराबकांड में लिप्त धंधेबाजों की संपत्ति नीलाम करने की तैयारी को बड़ा कदम बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: कमाल का है 3 फीट का बौना, सिवान में जीत चुका है चुनाव, अब ऐसा काम किया कि दंग रह गई पुलिस


21 मौतों के बाद पसरा है गांव में सन्नाटा


बता दें कि दो नवंबर को शराबकांड होने के बाद छह नवंबर तक एक-एक कर 21 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने अधिकारिक रूप से 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है. 21 मौतों के बाद सन्नाटा पसरा है. अभी भी कई घरों में महिलाएं बिलख रही हैं तो वहीं कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी है.



यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नशे में पति करता था झगड़ा, पत्नी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, जान निकलने तक मारती रही, औरंगाबाद की घटना