हाजीपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (North Bihar Gramin Bank) को लूटने के लिए बुधवार को बदमाश पहुंचे हुए थे लेकिन बैंक में तैनात बहादुर महिला पुलिस कर्मी बदमाशों से उलझ गईं. इस दौरान महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई. इस झड़प के बाद महिला पुलिस कर्मियों ने तीन हथियार से लैस बदमाशों को बैंक से खदेड़ दिया और बैंक में लूट (Bank Robbery) की घटना होने से बचा दी. वहीं, इस बहादूरी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है.


बदमाश और सिपाहियों में भिड़ंत


हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के सेदुआरी गांव में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार को बैंक लूटने के इरादे से हथियार से लैस तीन बदमाश बाइक से पहुंचे. एक बदमाश बैंक के नीचे ही खड़ा था और हथियार से लैस दो बदमाश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर चले गए. इस बीच सुरक्षा में तैनात दो महिला सिपाहियों ने दोनों बदमाशों से पूछताछ करने लगी. इस दौरान दोनों बदमाश महिला सिपाही से उलझ गए. महिला सिपाहियों ने बदमाशों से पासबुक की मांग की. इसके बाद बदमाश और सिपाहियों में भिड़ंत हो गई.



'महिला सिपाही को किया जाएगा सम्मानित'


इस भिड़ंत में दो महिला सिपाही घायल हो गई. महिला सिपाही जूही कुमारी और एक दूसरी महिला सिपाही भी जख्मी हो गई लेकिन तीनों बदमाशों को वहां से भगना पड़ा. वहीं, इस घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर पूछताछ की. साथ ही महिला सिपाहियों की तारीफ भी किए. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बैंक लूटने की नीयत से हथियार से लैस होकर तीन अपराधी पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक लिया. दोनों के बीच नोकझोंक हुई लेकिन लूट में बदमाश असफल रहे. महिला सिपाही की मुस्तैदी के कारण लूट की घटना नहीं हुई है. ऐसे सिपाही को सम्मानित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: CM Nitish Yatra: वो महिला जिसने की थी शराबबंदी की मांग, समाधान यात्रा के दौरान CM की गईं नजरें, नीतीश बोले आओ...