पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को एक और पार्टी का साथ मिलने जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी हो गई है. हालांकि औपचारिक तौर पर आरजेडी में उस पार्टी की एंट्री करीब एक महीने के बाद होगी. इसके लिए 23 मार्च यानी लोहिया जयंती के दिन को रखा गया है. रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने खुद इसकी जानकारी दी है. बताया कि उनकी पार्टी सामाजिक जनता दल (डेमोक्रेटिक) का आरजेडी के साथ विलय होगा.


बीते रविवार को देवेंद्र प्रसाद यादव (Devendra Prasad Yadav) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की. बता दें कि समाजवादी धारा के नेता देवेंद्र यादव इसके पहले वीपी सिंह और एचडी देवगौड़ा की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि विलय की औपचारिकता पूरी की जा रही है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव होंगे.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 11 साल की उम्र में पप्पू यादव कर चुके हैं ये काम, कहा- मर गए तो कोई बात नहीं, बच गए तो नाश कर देंगे


देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार समाजवादियों का गढ़ रहा है. यहां एक से एक सामाजिक नेता हुए. 1967 में महामाया बाबू के समय में कर्पूरी ठाकुर उपमुख्यमंत्री हुए. 1977 में जब जननायक मुख्यमंत्री बने तब तीन माह के अंदर मैंने कर्पूरी ठाकुर के लिए त्यागपत्र दे दिया था. त्याग और संघर्ष अब तो सिर्फ चर्चा में है.


आरजेडी को एटूजेड की पार्टी बनाना चाहते हैं


देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आरजेडी सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की सबसे बड़ी ताकत है. इस ताकत को किसी भी हालत में हमलोग कमजोर नहीं होने देंगे. त्याग और संघर्ष आज के युग में एक मात्र चर्चाओं में है. तेजस्वी यादव तमाम झंझावातों को झेलते हुए जिस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं और जात से जमात की ओर चलने का जो संकल्प है, उसे मजबूत बनाना है. आरजेडी को एटूजेड की पार्टी बनाना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गोपालगंज में जमीन विवाद में बहाया मां-बेटियों का खून, दोनों पक्षों से छह लोग घायल, पहले से चल रहा था विवाद