पटनाः अगर आपको होल्डिंग टैक्स, बिजली और टेलीफोन का बिल जमा करने में परेशानी होती है, लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ता है तो बहुत जल्द आपको इन सबसे छुटकारा मिलने वाला है. आप घर बैठे ये सब जमा कर सकते हैं. अब आपको इसके लिए कार्यालयों के भाग दौड़ नहीं करने पड़ेंगे. डाक विभाग इसके लिए नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इसके अनुसार पोस्टमैन अब पत्र बांटने के अलावा घरों में जाकर होल्डिंग टैक्स, बिजली और टेलीफोन बिल भी जमा करवाने का काम करेंगे.


बताया जाता है कि विभाग की ओर से इस दिशा में पहल की जा रही है. अब आइए आपको बताते हैं कि इसके एवज में कितने रुपये खर्च करने होंगे. अभी तक जो बात कही जा रही है उसके अनुसार इसके लिए आपको 10 रुपये से लेकर 25 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. अधिकारियों ने बताया कि स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको एरिया के पोस्टमैन को मोबाइल पर सूचना देनी होगी. इसके बाद पोस्टमैन आपके घर आएगा और आप बिल जमा करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: औरंगाबाद में ट्रेन से उतारकर जीविका दीदी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या कर शव को खेत में फेंका 


किसी भी जगह के बिल को कराया जा सकेगा जमा


अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर पर सूचना देने के बाद पोस्ट मैन ग्राहक के घर आएगा और संबंधित स्कीम की सुविधा के बारे में बताएगा. स्कीम शुरू होने के बाद उपभोक्ता कहीं से भी अन्य जगह के भी बिल आदि जमा करवा सकेंगे. आपको बता दें बिजली, टेलीफोन, होल्डिंग टैक्स आदि प्रधान डाकघर और मुख्य डाकघर में जमा किए जाने का प्रावधान है, लेकिन स्कीम सफल नहीं होने के कारण नई स्कीम लाई जा रही है. अब देखना होगा कि नई स्कीम आने के बाद लोगों को इसका कितना फायदा मिलता है.



यह भी पढ़ें- Bihar News: ‘सूखे’ राज्य में गला तर: बक्सर में थाने से चंद कदम पर सड़क पर नशे में झूमता रहा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल