पटना: आरजेडी नेता सुनील राय का मंगलवार की अहले सुबह अपहरण हुआ था. पुलिस ने एसआईटी गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई में मंगलवार की शाम को ही उनको सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. इधर, किडनैपर्स के चंगुल से छूटने के बाद सुनील राय ने उनके मंसूबे का खुलासा किया. किडनैपर्स उनके साथ क्या करने वाले थे, कैसे करने वाले थे, इन सभी बातों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनका मर्डर करके लाश को गायब करने की प्लानिंग थी.


हत्या की थी प्लानिंग


आरजेडी नेता एक निजी अखबार से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे दियारा इलाके में एक घर की छत पर रखा गया था. किडनैपर्स आपस में कह रहे थे कि इसकी लाश भी नहीं मिलने देना है. खत्म (हत्या) कर देना है. मैंने लास्ट में उनका मूवमेंट कम देखा कि हां ये लोग मुझे मारने वाले हैं. हम वहां से छड़पकर खुद को बचाते हुए भाग निकले. उनके बयान से साफ है कि सुनील राय की किडनैपिंग हत्या करने के मकसद से की गई थी. हालांकि आरजेडी नेता ने जैसे तैसे हिम्मत दिखाते हुए किडनैपर्स से भिड़े और अपनी जान बचाकर भाग गए.


जांच के लिए बनी थी एसआईटी


अपहरण के बाद जब मामला सामने आया तो तुरंत पुलिस एक्शन में आई. एक तरफ जहां मुफस्सिल थाने में इस कांड को लेकर मामला दर्ज किया गया वहीं दूसरी ओर एसआईटी का गठन किया गया. यही वजह है एक्शन में आई पुलिस ने आरजेडी नेता को 24 घंटे में ही सकुशल छुड़ा लिया. इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारे से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई थी. बीजेपी के कई नेताओं ने नीतीश सरकार, प्रशासन का घेराव किया था.


स्कॉर्पियो में हुआ था अपहरण


इस मामले में मंगलवार देर शाम को ही छपरा एसपी गौरव मंगला ने बताया कि आरजेडी नेता सुनील कुमार राय को पुलिस ने डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है. इस कांड में शामिल दो बदमाशों की भी गिरफ्तारी की गई है. बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था.


बता दें कि 14 मार्च की अहले सुबह चार बजे के आस पास सुनील राय बाइक के साथ सड़क किनारे खड़े थे तभी एक स्कॉर्पियो कार आई. गाड़ी में से निकले कुछ लोगों ने उनको पकड़ा और जबरदस्ती अपने साथ बिठाकर ले गए. उनकी हत्या करने की प्लानिंग थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- RJD Leader Sunil Rai: छपरा से किडनैप किए गए RJD नेता को पुलिस ने छुड़ाया, बताया किस लिए बदमाशों ने उठाया था