गयाः अतरी थाना क्षेत्र के वनगंगा जेठीयन मुख्य सड़क मार्ग पर बेलदारी मोड़ के पास एक गाड़ी में अधजली लाश मिली है. शुक्रवार की सुबह लोगों ने लाश देखी जिसके बाद हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. वाहन को भी जलाया गया था. खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची थी. हालांकि डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है और पुलिस को भेजा जा रहा है.


गांव के लोगों ने बताया कि जब वे सुबह शौच करने के लिए निकले तो देखा कि सड़क के किनारे झाड़ी में एक वाहन जला हुआ है. नजदीक जाकर देखा तो होश उड़ गए. गाड़ी के अंदर पिछली सीट पर किसी का शव था जो आधा जला हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि घटना देर रात की हो सकती है. कहा कि कहीं और हत्या करने के बाद यहां जलाया गया होगा. क्योंकि वाहन में जिंदा जलाया जाता तो चिल्लाने की आवाज आती और आसपास के लोगों को इसका पता चलता. 


यह भी पढ़ें- Fodder Scam: लालू यादव की जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में फिर होगी सुनवाई, पिछली बार नहीं मिल सकी थी बेल


सूचना देने के तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि सुबह पांच बजे अतरी थाने को इसकी सूचना दी गई लेकिन आठ बजे तक भी पुलिस नहीं पहुंची. घटना को लेकर नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतरी थाने की पुलिस को घटनास्थल के लिए भेजा जा रहा है. घटना से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि जले वाहन में शव महिला का है या पुरुष का यह साफ नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसका पता चल सकेगा. वाहन जलने के कारण उसका नंबर भी नहीं दिख रहा है. 


यह भी पढ़ें- RRB NTPC: ग्रुप डी सीबीटी की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला, छात्रों के हित में बोर्ड ने उठाया कदम, सुशील मोदी बोले- धन्यवाद!