सीवान: आपसी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम दो पक्ष के लोग बम गोले की तरह एक दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे. घटना जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना की है. पथराव करने का लाइव वीडियो सामने आया है. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोग ईंट और पत्थर चला रहा है. इस घटना में कई लोग जख्मी भी हुए हैं. दोनों पक्ष अपने मकान की छत पर खड़े होकर एक दूसरे पर काफी देर तक पथराव करते रहे.


इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के सात लोगों के खिलाफ पथराव और अवैध हथियार से फायरिंग करने की शिकायत दर्ज कराई है. सावना गांव निवासी बादशाह सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार सिंह ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि एक नवंबर को सावना निवासी ललन सिंह का पुत्र पवन सिंह समेत कई लोगों ने उनके परिवार के लोगों से मारपीट की थी. इसके बाद उनकी भाभी किशोरी देवी ने उनके खिलाफ थाने में आवेदन दिया था. इसके बाद उसकी शिकायत को वापस लेने के लिए उनके पड़ोसी दबाव बना रहे थे. शिकायत वापस नहीं लेने पर दो नवंबर की शाम ये घटना हुई है.






'हमले के साथ पांच से छह राउंड फायरिंग'


सुनील का कहना है कि दो नवंबर की शाम पवन सिंह, बिट्टू सिंह, पंकज सिंह, पिंटू सिंह,रविंद्र सिंह और अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए अपनी अपनी छत से उन्हें मारने के लिए पत्थर फेंकने लगे. इस घटना में घर के कई सदस्य जख्मी हो गए. यह भी कहा कि अवैध पिस्टल से जान से मारने के लिए पांच-छह राउंड फायरिंग भी की. पीड़ित ने चोरी का भी आरोप लगाया. वहीं इस मामले में घर में घुसकर चोरी, गहने और कपड़ा निकालने की बात को आरोपी पक्ष ने बेबुनियाद बताया. बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है. पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: तेजस्वी ने चुनाव प्रचार में खेसारी लाल यादव को क्यों नहीं बुलाया? भोजपुरी स्टार ने बताया कारण