Bihar News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. शिक्षिका डिंपल कुमारी (28 वर्ष) सासाराम के मोहद्दीगंज की रहने वाली थी. वो साल 2023 से मोहिउद्दीननगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरहद भैरो में कार्यरत थी.

Continues below advertisement

शिक्षिका के छोटे भाई राजेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन सरकारी नौकरी के सिलसिले में मोहिउद्दीननगर के सुधीर कुमार झा के मकान में किराए पर रह रही थी. वह स्कूल जाने-आने के लिए यहीं रहती थी. शुरुआत में उनकी छोटी बहन भी उनके साथ रहती थी, लेकिन होली के बाद वह घर पर रह गई और डिंपल नौकरी के लिए समस्तीपुर लौट आई थी. 

मकान मालिक ने भाई को दी थी सूचना

Continues below advertisement

रविवार की रात को मकान मालिक ने राजेश को फोन पर बताया कि डिंपल की तबीयत खराब है. जब वह अपने चचेरे भाई के साथ वहां पहुंचे तो डिंपल बेहोश थी. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्हें शिक्षिका की मौत की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की मौत कैसे हुई है. उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी जा चुकी है.

बीपीएससी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

बता दें कि इसी माह बिहार के जहानाबाद से एक महिला शिक्षिका की हत्या का मामला सामने आया था. पूरी घटना काको थाना क्षेत्र के पहल बिगहा गांव की थी. घर में घुसकर बीपीएससी शिक्षिका स्नेहा लता को गोली मारी गई थी. शिक्षिका ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. घटना की वजह जमीन विवाद बताया गया था.

यह भी पढ़ें: Bihar News: अटेंडेंस बनाए, घर भाग गए, स्कूल में क्यों नहीं हैं? एस सिद्धार्थ ने लगाया फोन, दुकान पर थे गुरुजी