Rahul Gandhi Bihar Tour: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से सांसद हैं और आज (सोमवार) इसी जिले में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के साथ राहुल गांधी 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. इसको लेकर पटना में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और बिहार के विकास को लेकर बड़ी बात कह दी.
गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार में आने से कोई असर पड़ने वाला नहीं है. बिहार में वो आएं, घूमें, भ्रम फैलाएं. नीतीश कुमार और मोदी की सरकार है. 2005 के पहले का और 2005 के बाद के बिहार को देखें. यहां सड़क बनी है. रोड बना है. पुल बना है. रोजगार मिला है. 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी नीतीश कुमार ने दी है. आगे भी चार लाख देने वाले हैं."
पटना एयरपोर्ट पर हुआ राहुल गांधी का स्वागत
बेगूसराय में होने वाली 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा को लेकर राहुल गांधी दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना से फिर वे बेगूसराय के लिए रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी पहुंचे तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. 11 बजे के करीब राहुल गांधी बेगूसराय पहुंच गए. बेगूसराय के सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार और कांग्रेस के भारी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे. यहीं से दो किलोमीटर की पदयात्रा शुरू होगी.
उधर राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार की अंधी-बहरी सरकार को हटाने के लिए बार-बार बिहार आ रहे हैं. बिहार की जनता को आह्वान कर रहे हैं कि उन्होंने जो अभियान चलाया है उससे जुड़िए.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi News: कांग्रेस में कौन है बिहार का CM मटेरियल? कार्यकर्ताओं ने बताया नाम, RJD की टेंशन बढ़ी