पटना: बिहार में इनदिनों सभी नदियां उफान पर हैं. नदियों के बढ़े हुए जलस्तर की वजह से लगातार नाव हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का है, जहां गुरुवार को लगभग 20-30 यात्रियों से भरी नाव गंडक नदी में डूब गई. नदी की तेज धार की वजह से हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से नदी में डूब रहे 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जबकि दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है.


दो घंटे बाद पहुंची टीम 


जानकारी अनुसार घटना सुबह सात बजे के आस-पास की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी. लेकिन बेतिया से बगहा आने में टीम को तकरीबन दो घंटे लग गए. टीम के आने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू की गई. इस दौरान 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया. ग्रामीणों की मानें तो नाव पर 25 से 30  लोग सवार थे, जो दियारा इलाके से बगहा की ओर आ रहे थे. इस दौरान नदी की तेज धार में आसुंतलित होने की वजह से नाव डूब गई. 


इस संबंध में जेडीयू के स्थानीय नेता राकेश ने बताया कि नदी की तेज धार में नाव डूबते देखा गया है. कई लोगों को अभी तक रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई है. एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है.


यह भी पढ़ें -


बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती


Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’