गयाः बिहार के गया में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के 7वें चरण के दौरान बीते सोमवार को जिले के तीन प्रखंडों में चुनाव हुआ. हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया. टनकुप्पा प्रखंड की बहसा पिपरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पाती मतदान केंद्र के समीप से दो केन बम को बरामद किया गया. मतदान केंद्र के समीप केन बम मिलने की जैसे ही लोगों को जानकारी हुई तो गांव में दहशत का माहौल हो गया. जब केन बम बरामद हुआ तो उस समय मतदान केंद्र संख्या 49 और 49 (क) पर कर्मी मौजूद थे. इसी बीच किसी ग्रामीण की नजर मिट्टी में दबे तार पर तब जाकर केन बम के बारे में पता चला.


सूचना के बाद बम डिफ्यूज करने पहुंची टीम


बम होने की सूचना पर फतेहपुर थाने की पुलिस और एसएसबी के बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंची और जमीन के अंदर प्लांट किए गए दोनों बम को निकाला. इस दौरान मतदान कार्य प्रभावित न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया था. इसके बाद दोनों केन बम को निकालकर सुरक्षित स्थान पर लेकर टीम गई. मतदान कार्य समाप्त होने के बाद सोमवार की देर रात दोनों केन बम को एसएसबी के बम निरोधक दस्ता की टीम ने ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया.


यह भी पढ़ें- Motihari News: पूर्वी चंपारण के डीएम और एसडीओ के काफिले पर JDU के समर्थकों ने किया हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल 


मतदान कार्य को बाधित करने की थी योजना


धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि कई गांवों में इसकी गूंज पहुंची. इस मामले में फतेहपुर थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मतदान कार्य को बाधित करने और पुलिसकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम को प्लांट किया गया था. हालांकि सही समय पर पता चल गया जिसकी वजह से एक हादसा टल गया. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.



यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Wedding: धूमधाम से संपन्न हुई शादी, सहेलियों के साथ दिखीं हेरा तो एक टक से दुल्हन को देखते रहे शादमान