भोजपुर: जिले के पीरो थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो युवको को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, दो युवकों को अवैध हथियार लेकर डांसरों के साथ ठुमका लगाना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस ने पिस्टल के साथ दोनों बदमाशों को धर दबोचा है. इन दिनों ये वीडियो काफी चर्चा में था. इस गिरफ्तारी की जानकारी भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने दी. वहीं, वीडियो 31 दिसंबर की रात की है.


एसपी प्रमोद कुमार ने दी जानकारी


भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दो बदमाशों की गिरफ्तारी पीरो के तरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बंधवा गांव से हुई है. वीडियो में साक्ष्य के तौर पर अवैध हथियार और नर्तकी के साथ डांस करते पाया गया है. वायरल वीडियो में लहराई जा रही देसी पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में बंधवा गांव निवासी निर्मल कुमार तथा बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है. दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.


 



गिरफ्तारी के लिए किया गया था टीम का गठन


बताया जा रहा है कि पीरो के तरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बंधवा गांव  में 31 दिसंबर की रात में महिला डांसरों को बुलाया गया था. पार्टी के दौरान अवैध हथियार और महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगी. वायरल वीडियो में एक शख्स देसी पिस्टल लिए नजर आ रहा है और एक महिला डांसर भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही है. वायरल वीडियो हाथ लगते ही पुलिस हरकत में आ गई. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने वीडियो के आधार पर बंधवा गांव में छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में महाभारत! जेडीयू को लेकर RJD में भारी बौखलाहट, अब पार्टी की ओर से आया ये बड़ा बयान