नवादा: प्यार में इंसान अंधा होता है ये लाइन आपने कई बार सुनी होगी. बिहार के नालंदा में हुई एक घटना को जानकर आप इस लाइन पर यकीन कर लेंगे. दरअसल, मंगलवार की सुबह नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक होटल में युवक-युवती की लाश मिली. दोनों की पहचान हो गई. युवक नवादा का रहने वाला था जबकि लड़की लखीसराय की रहने वाली थी. हैरान करने वाली बात है कि सुसाइड से पहले 22 वर्षीय युवक रॉकी ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह पोस्ट किया था कि आज धरती पर उनका आखिरी दिन है.  


22 साल का रॉकी नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव निवासी टुन्ना महतो का पुत्र था. प्रेमिका लखीसराय की रहने वाली 19 साल की सोनम कुमारी थी. घटना  के बाद परिजन सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रॉकी और सोनम का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था. एक महीना पहले रॉकी आसनसोल से सोनम के साथ फरार हो गया था. परिजनों के समझाने पर दोनों घर आ गए थे.


यह भी पढ़ें- Jehanabad Crime: जहानाबाद में मछली व्‍यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर


यहां समझें पूरा मामला


मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन जुलाई को गांव की लड़की की शादी समारोह में शामिल होने के लिए रॉकी खड़गपुर (बंगाल) गया था. छह जुलाई को शादी के बाद अपने साथियों के साथ वहां से चला, लेकिन घर आने की जगह वह आसनसोल में रह गया. वहां सोनम से उसने संपर्क किया. सड़क मार्ग से आसनसोल से पटना का टिकट लिया था लेकिन, पटना पहुंचने से पहले बीते सोमवार की सुबह करीब 6 से 7 बजे बिहार शरीफ में उतरकर वे एक होटल में चले गए. मंगलवार की सुबह दोनों का शव होटल के कमरे में मिला.


फेसबुक पर रॉकी ने किया पोस्ट


रॉकी ने सोमवार की देर शाम करीब 7:45 बजे अपने फेसबुक अकाउंट से फोटो शेयर कर लिखा था कि आज धरती पर हमारा आखिरी दिन है. अब इस घटना के बाद युवक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक की मां और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस जांच कर रही है कि हत्या है या आत्महत्या.


यह भी पढ़ें- OMG! प्रेमिका के 'ना' के बाद प्रेमी ने खून से रंग लिए हाथ, कहा- उसने किसी और के लिए मेरे साथ की बेवफाई