बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने पकरिया गांव के राजेश कुमार के एकलौते पुत्र उज्ज्वल कुमार (14 वर्ष) का अपहरण कर लिया है. फिरौती में परिजनों से कभी एक करोड़ तो कभी 70 लाख रुपये नकद मांगे जा रहे हैं. इस मामले में गुरुवार को शंभूगंज थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.


पकरिया गांव के राजेश कुमार शंभूगंज अंचल कार्यालय के हल्का राजस्व कर्मचारी के साथ मुंशी का कार्य करते थे. उनका बेटा उज्ज्वल कुमार उच्च विद्यालय प्रतापपुर में नौवीं कक्षा में पढ़ता था. हर दिन वह अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर शंभूगंज में किसी प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाई करने जाता था. 17 अगस्त की शाम सात बजे के करीब जब उज्ज्वल पढ़ाई कर अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रहा था उसी समय उसका अपहरण कर लिया गया.


पंचायत सरकार भवन के आगे सुनसान सड़क पर बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग की स्कॉर्पियो के साथ पहले से घात लगाए बैठे छह अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक रोकी और पिता व पुत्र दोनों की आंखों पर पट्टी बांधकर लेकर चले गए. बाइक को अपराधियों में से ही कोई एक चलाते हुए लेकर निकल गया.


परिजनों ने डर से नहीं दी थी पुलिस को जानकारी


इस पूरे मामले की जानकारी परिजनों ने बीते बुधवार तक किसी को नहीं दी. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उज्ज्वल को अपराधियों ने तारापुर में उतार दिया था और उसे अपराधियों ने कहीं और ले जाकर छुपा दिया. उसके पिता राजेश कुमार को अपराधियों ने बेलहर में ले जाकर यह कहकर रिहा कर दिया कि एक करोड़ जमा करो तब उज्ज्वल कुमार को छोड़ा जाएगा.


इस दौरान राजेश कुमार का मोबाइल भी अपराधियों ने ले लिया जिससे लगातार फोन कर कभी एक करोड़ तो कभी 70 लाख रुपये नकद की फिरौती मांगी जा रही है. केस दर्ज करने पर अपहृत छात्र के साथ-साथ पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है. उज्ज्वल की मां रेश्मा देवी व दो बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता राजेश कुमार ने कहा कि वह किसान परिवार में जीवन गुजर बसर करने वाले लोग हैं. आखिर इतने पैसा कहा से लाएंगे.


थाना पहुंचा मामला, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप


गुरुवार को अपहृत छात्र के पिता राजेश कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है. शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दे दी है. इसके बाद जिले के पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी थाने में कैंप कर छात्र को बरामद करने के लिए मोबाइल लोकेशन के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी में लगे हुए हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः नाबालिग के साथ 4 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सुई लगाकर लड़की को किया था बेहोश


Bihar Crime: आरा में युवक को बदमाश ने मारी गोली, बकाया पैसे को लेकर था विवाद