गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में एलपीजी सिलेंडर (LPG) लीक करने से आग लगी. इस दर्दनाक हादसे में अब तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं एक महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. प्रशासन की ओर से मामले की जांच कराई जा रही. आसपास के लोगों में हादसा होने के बाद से दहशत है. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन लोगों की जान चली गई. एक-एक कर तीन लोगों की मौत होने से पूरा गांव मर्माहत है. घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग पर लोग सवाल भी उठा रहे. दो अक्टूबर को जादोपुर थाना के बलुआ टोला में हुए हादसे के बाद सोमवार तक तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.


गैस रिसाव की घटना काफी गंभीर


प्रशासनिक स्तर पर इन परिवारों को बेहतर इलाज कराने के लिए कदम नहीं उठाया गया और न ही अब तक किसी तरह की सहायता पीड़ित परिवार को मिली है. गैस रिसाव की घटना में गंभीर रूप से झुलसे द्वारपति देवी की घटना के दिन ही मौके पर मौत हो गई. वहीं महिला के पुत्र ओमप्रकाश वर्णवाल, पुत्र सन्नी कुमार की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. ओमप्रकाश वर्णवाल की पत्नी रूबी देवी का इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद परिवार और सगे-संबंधियों के साथ-साथ पूरा गांव मर्माहत है.


यह भी पढ़ें- Video: आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा... प्रेमी जोड़े का किया ये हाल


सिलेंडर लेने के बाद ही गई जान


जादोपुर थाना के बलुआ टोला में दो अक्टूबर को सुबह-सुबह गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा हुआ. जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच की. पुलिस की जांच में सामने आया कि गैस सिलेंडर लीक हुआ और किचन में गैस फैल गया. परिवार के चारों सदस्य किचन में थे. रेगुलेटर ठीक कर रहे थे. इस दौरान माचिस जलाते ही पूरा किचन धुंआ-धुंआ हो गया और रेगुलेटर जल गया. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा को तोड़कर देखा तो द्वारपति देवी की मौत हो चुकी थी. वहीं तीन अन्य लोग झुलसकर बेहोशी हालत में पड़े थे. सभी को अस्पताल लाया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई. एक की हादसे वाले दिन ही मौत हो गई थी. इस घटना से एलपीजी सिलेंडर को लेकर गांव में दहशत का माहौल है.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: बकरी बनी दो लोगों का काल, कुएं में गिरी तो बचाने गए युवकों की दम घुटने से मौत