Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में एसटीएफ ने शुक्रवार (06 जून, 2025) को बड़ी कार्रवाई की. दो व्यक्तियों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक निलंबित कांस्टेबल समेत चार लोगों को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक बंदूक, चार मैगजीन और 130 कारतूस बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, निलंबित कांस्टेबल के परिसर से कई अचल संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सरोज सिंह (निलंबित पुलिस कांस्टेबल), निशांत कुमार राय, परशुराम सिंह और मुन्ना यादव के रूप में हुई है.

प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह की हत्या की रची जा रही थी साजिश

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "एसटीएफ ने जिला पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार सुबह सुल्तानपुर इलाके में, निलंबित कांस्टेबल के परिसर पर छापेमारी की. इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि ये चारों आरोपी प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह नाम के दो लोगों की हत्या की साजिश रच रहे थे. उन्होंने इस मकसद को पूरा करने के लिए हथियार और गोला-बारूद खरीदा था."

एडीजी ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी सरोज सिंह के परिसर में पहुंचे, तो वह अपने साथियों के साथ भागने लगा और उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी भी की. उन्होंने बताया, "लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनपर काबू पा लिया. उनके (आरोपियों के) पास से एके-47 राइफल और एक इंसास राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया. आरोपियों की गोलीबारी में कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाई." 

अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि सरोज सिंह के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढे़ं- 2025 के चुनाव में दशरथ मांझी के बेटे को टिकट देगी कांग्रेस? जानिए किस सीट से हो सकती है दावेदारी