Rahul Gandhi News: एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (06 जून, 2025) को राजगीर में आयोजित 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए बिहार को 'क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया' कह दिया. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की पुरानी परिभाषा सत्य, न्याय और अहिंसा थी. 21वीं सदी का नया डेफिनेशन है, 'क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया- बिहार'.
राहुल गांधी ने आगे कहा, "देखिए आप आज कहां से कहां पहुंच गए. आज जापान की बात होती है, कोरिया की बात होती है, चाइना की बात होती है, लेकिन उनके जो सोचने का तरीका है वो कहां से आया… वो आप लोगों ने दिया. बिहार से सोच गई थी कुवैत, श्रीलंका, कोरिया, जापान, कोरिया… तो ये है बिहार का मतलब."
'…क्योंकि यहां रोजगार नहीं है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि आप लोग नहीं आप लोगों की सरकार ये सब भूल गई. बड़े शब्दों में बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया. यही बदलाव हम जानते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि आपने सिर्फ हिंदुस्तान को नहीं पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया. नालंदा में आपकी यूनिवर्सिटी हुआ करती थी. पूरी दुनिया से लोग यहां आते थे. आज बिहार से हर प्रदेश में पूरी दुनिया में आपके लोग जाते हैं, क्योंकि यहां रोजगार नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि जिसको हम इंडिया कहते हैं उसमें 90 परसेंट लोगों की भागीदारी तो है ही नहीं. उन्होंने कहा कि किसी भी सेक्टर को आप उठाकर देख लें. 500 सबसे बड़ी कंपनियां हैं, वहां अति पिछड़ा, पिछड़ा और दलितों का प्रतिनिधित्व कम है. उनका लाखों करोड़ का कर्जा माफ होता है. बजट में कानून बनाकर उन्हें सुविधाएं भी दी जाती हैं, लेकिन इनमें कहीं भी दलित, आदिवासी या पिछड़ा वर्ग का सीईओ नहीं है. उन्होंने कहा कि सीईओ छोड़िए, मैनेजमेंट टीम में भी कोई नहीं मिलेगा.
राहुल गांधी ने कहा कि पहले सरकारी अस्पताल होते थे, अब प्राइवेट अस्पताल हो गए हैं. पहले सरकार आपका इलाज करवाती थी और अब आपको इलाज करवाने के लिए लाखों रुपये देने होते हैं. प्राइवेट अस्पतालों को सरकार जमीन देती है. किसकी जमीन देती है? आपकी जमीन देती है. प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट निकालिए, डॉक्टरों की लिस्ट निकालिए और उसमें मुझे आदिवासी नाम, दलित नाम, पिछड़ा नाम दिखा दें.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार को बड़ा झटका! JDU में रहे इस कद्दावर नेता ने थामा मुकेश सहनी का दामन