आरा: बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव में शुक्रवार की देर रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के 5 मासूम बच्चे समेत 13 लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को आनन फानन इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. 

Continues below advertisement

पांच बच्चे समेत 13 लोग बीमार

मिली जानकारी के अनुसार बीमारों में गंगाधर यादव, उनकी पत्नी शांति देवी, उनका बेटा अंकित कुमार, उनकी तीन बेटी प्रियांशु कुमारी, पिंकी कुमारी, दीपा कुमारी, अभिषेक कुमार, राम प्रयाग यादव, पवन कुमार, राहुल कुमार, बैजयांती देवी, लालझारो देवी और रिंकू कुमारी शामिल हैं.

Continues below advertisement

जहरीली मशरूम खाने से बीगड़ी तबीयत

इधर, भुक्तभोगी के परिजन धीरज कुमार ने बताया कि मशरूम की तरह बांसवारी में एक छत्ते नुमा पौधा उगता है. उसी छत्ते नुमा पौधे की सब्जी कल शाम इनके घर में बनी थी. परिवार के सभी लोगों ने उसे खाने में खाया था. खाना खाने के कुछ ही देर बाद परिवार के सभी लोगों को दस्त एवं उल्टी होने लगी. देखते ही देखते सभी की हालत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल, सभी लोग खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें -

अजब-गजब: मौत को हरा कर लौटा मजदूर, 19 घंटे की जंग के बाद ऐसे बचाई अपनी जान

कटिहार: बोरे बेचने वाले टीचर के समर्थन में उतरा शिक्षक संघ, निलंबन वापस लेने की कर रहे मांग