पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही गृह विभाग ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. तेजस्‍वी यादव को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी दी गई है. इसके पहले उन्‍हें वाई प्लस की सुरक्षा मिली हुई थी.


दरअसल, बुधवार को तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने दिलवाई थी. इसके साथ ही अब तेजस्वी यादव की सुरक्षा में गृह विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है. अभी तक राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदि को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है. अब इस लिस्ट में तेजस्वी यादव भी आ गए हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar New Government: नीतीश की नई सरकार में मंत्री की रेस में कौन-कौन? JDU, RJD और कांग्रेस से आ रहे ये नाम


कई नेताओं को हाल ही में मिली थी वाई सिक्योरिटी


बता दें कि अति विशिष्‍ट व्‍ययक्तियों को खास श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला राज्य सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर गृह विभाग करता है. अब तेजस्वी यादव को इसी के तहत जेड प्लस की सिक्योरिटी मिली है. गौरतलब हो कि हाल ही में बिहार में बीजेपी के 12 नेताओं को वाई प्लस की सिक्योरिटी मिली थी.


बीते कुछ महीने पहले अग्निपथ योजना को लेकर उपद्रवियों के निशाने पर बीजेपी के नेताओं का घर और कार्यालय था. ऐसे में इस गंभीर मानते हुए गृह विभाग ने आदेश जारी किया था. इनमें तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, डॉ. संजय जायसवाल, संजय सरावगी, संजीव चौरसिया, हरिभूषण ठाकुर भचौल, दिलीप जायसवाल समेत 12 नेताओं को यह सुरक्षा मिली थी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी बोली- नीतीश के मन में PM बनने की अकुलाहट, जो लोग आरोप लगा रहे वो अपने गिरेबान में झांकें