बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि एक 12 साल की बच्ची को खेत से पौधा उखाड़ने पर कैरोसीन तेल डालकर उसे आगे के हवाले कर दिया गया. गंभीर स्थिति में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवरौना गांव में एक 12 वर्षीय बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान उसने अपने पड़ोसी सिकंदर यादव के घर में लगे कुंदरी (एक प्रकार की सब्जी) के पौधे को उखाड़ दिया.
इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोप है कि सिकंदर और उसकी पत्नी कविता देवी ने बच्ची की जमकर पिटाई कर दी. जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो बच्ची के शरीर पर तेल उड़ेलकर आग लगा दी.
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
बरौनी के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि इस घटना की एक प्राथमिकी शनिवार को बरौनी थाना में दर्ज कराई गई है. जख्मी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले की सत्यता का पता चल सकेगा. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि दोनों परिवारों में पहले से ही विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
केंद्र-बिहार में बीजेपी की साथी जेडीयू बंगाल-असम में अकेले लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों को बांटे सिंबल
बिहार: हत्याकांड के इकलौते गवाह की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, आज कोर्ट में देनी थी गवाही