Highlights: राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
Bihar NDA Government Formation Highlights: नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होना है. इसके लिए गांधी मैदान में तैयारी पूरी हो गई है. बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण लाइव अपडेट्स.
बैकग्राउंड
बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना में होने की संभावना है. इसमें पीएम मोदी के साथ-साथ एनडीए के कई शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री...More
नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा सौंपा और साथ ही विधायकों का समर्थन पत्र पर उन्हें दिया. अब कल पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
सीएम नीतीश कुमार विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सीएम आवास वापस लौट गए हैं. कुछ देर बाद सीएम नीतीश कुमार अपने आवास से निकलकर राज भवन जाएंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे और बहुमत का पत्र देंगे. सीएम नीतीश के पीछे उनके आवास सम्राट चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य और धर्मेन्द्र प्रधान भी गए हैं. सीएम आवास से लेकर राज भवन तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई. सीएम नीतीश के राज भवन जाने पहले सुरक्षा के लिए घेराबंदी शुरू की गई.
बिहार में सरकार गठन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि स्पीकर का पद बीजेपी को मिलेगा.
नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया. बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में एनडीए के तमाम नेता जुटे और नीतीश कुमार के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई. अब नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
एनडीए विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. नीतीश कुमार,दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी,चिराग पासवान, केशव प्रसाद मौर्य, विजय कुमार सिन्हा ,राजू तिवारी सहित एनडीए के सभी पार्टी के पदाधिकारी विधायक और एमएलसी मौजूद हैं.
हम के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वो एनडीए के पांच 'पांडव' दल का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक होने वाली है. कल ओथ सेरेमनी होगी. जो NDA का निर्णय होगा उसको हम मानेंगे.
थोड़ी देर में एनडीए के विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है. इस बैठक के लिए विधायक पहुंचने लगे हैं. इस बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए के विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वो राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी-रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...बिहार चुनाव में जिस तरीके से ऐतिहासिक जीत हुई है और जिस तरीके से बिहार की जनता ने पूर्ण विश्वास NDA के ऊपर जताने का काम किया है. ऐसे में जितनी ये भव्य जीत है उतना कल भव्य समारोह होगा. कल शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है और मुझे खुशी है इसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. जितनी बड़ी ये जीत है उतनी बड़ी जिम्मेदारी हमारे ऊपर होगी… कल सभी वादों को पूरा करने की शुरुआत होने जा रही है."
आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप-नेता चुना गया.
प्रस्तावकों के नाम देखें
- प्रेम कुमार
- राम कृपाल यादव
- कृष्ण कुमार ऋषि
- संगीता कुमारी
- अरुण शंकर प्रसाद
- मिथिलेश तिवारी
- नितिन नवीन
- वीरेन्द्र कुमार
- रमा निषाद
- मनोज शर्मा
- कृष्ण कुमार मंटू
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में एनडीए सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह पर कहा, "...ये NDA की सरकार है देश में जो 20 साल बाद भी पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को जनता का विश्वास जीतने में अपार समर्थन मिला है. कांग्रेस सिकुड़ती जा रही है. फिर भी कांग्रेस की हेकड़ी नहीं जा रही है… बिहार में लोगों ने नए बिहार के लिए पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को आर्शीवाद दिया है."
सूत्रों की मानें तो गृह विभाग को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच कोई खींचतान नहीं है. जेडीयू के कुछ नेताओं ने यह जानकारी दी है कि गृह विभाग नीतीश कुमार के पास ही रहेगा. बता दें कि 2005 से नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग रहा है. ऐसे में संभावना कम है कि बीजेपी इस विभाग को ले.
बीजेपी विधानमंडल की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सम्राट चौधरी को निर्वाचित करने का प्रस्ताव किया और भारती जनता पार्टी के विधायक दल ने सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुनने का समर्थन किया है और हमारे उपमुख्यमंत्री के रूप में शानदार काम करने कार्य किया. वह (विजय कुमार सिन्हा) बहुत ही वरिष्ठ नेता है. उनके नाम का भी प्रस्ताव आया है और सर्वसम्मति समर्थन मिला. मैं सम्राट चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उप नेता के रूप में विजय कुमार सिन्हा के नाम का ऐलान करता हूं."
जेडीयू और बीजेपी के विधायक दल की बैठक समाप्त हो चुकी है. नेताओं का चयन हो गया है. अब एनडीए विधायक दल की बैठक होनी है. कुछ देर में यह भी शुरू हो जाएगा.
जेडीयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. नीतीष कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया है. आज एक तरफ जहां वो इस्तीफा देंगे तो दूसरी ओर कल गांधी मैदान में शपथ लेंगे.
सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बधाई दी जाने लगी है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि दोनों को बहुत-बहुत बधाई. मंगल पांडेय ने बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बिहार और विकास करेगा. उधर बीजेपी विधायक रामकृपाल यादव ने भी बधाई दी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी की ओर से जोड़ी फिट भी और हिट भी है. सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है. विजय कुमार सिन्हा उप नेता होंगे. अब यह साफ हो गया है कि ये दोनों फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे.
बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में फैसला लिया गया कि सम्राट चौधरी बीजेपी विधायक दल के नेता होंगे. वहीं, विजय कुमार सिन्हा को उपनेता विधानमंडल चुना गया है.
विधायक दल की बैठक को लेकर JDU नेता मनोरमा देवी ने कहा, "यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है. हमारे अभिभावक नीतीश कुमार हैं और वे सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे." मनोरमा देवी ने कहा, "मैं खुद इसकी मिसाल हूं कि नीतीश कुमार महिलाओं के कल्याण के लिए काम करते हैं. नीतीश कुमार ही हमारे अभिभावक हैं. वो जो करेंगे, हमारे भले के लिए करेंगे."
बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे. वहीं, जेडीयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है.
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा, "...विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होता है और आगे की रणनीति भी बनाई जाती है. कल सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा...एक वैधानिक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विधायक दल की बैठक हो रही है..."
बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने एनडीए विधायक दल के नेता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "एनडीए के चुनाव जीतने के बाद आज विधानमंडल की बैठक है और उसमें हम नीतीश कुमार को अपना नेता चुनेंगे…"
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक है...सभी अपना नेता चुनेंगे. फिर दोपहर 3.30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA का नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह बहुत उत्सव के माहौल में मनाया जा रहा है… शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के 2 लाख से ज़्यादा मतदाता भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे..."
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, "बिहार में हमारी प्रचंड बहुमत से जीत हुई है...उत्साह का माहौल है...कई नेता आएंगे और समारोह में शामिल होंगे...केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री कौन होंगे..."
आज एनडीए विधायक दल के नेता का चयन होगा. कल (गुरुवार) नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की शपथ लेनी है. साथ ही कुछ अन्य नेता उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम तक गृह मंत्री अमित शाह पटना आएंगे. बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पहले ही पटना पहुंच चुके हैं. आज ही नीतीश कुमार राजभवन जाकर इस्तीफा भी सौंपेंगे.
लोकगायिका और अपने बयानों से विवादों में रहने वाली नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर कर एनडीए सरकार पर तंज कसा है. ट्रेन में जाते हुए लोगों की तस्वीर शेयर कर लिखा है, "अच्छा चलता हूं, चुनावों में याद रखना."
बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी हो रही है. पहले प्रोटेम स्पीकर बनेगा जो नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएगा. सबसे वरिष्ठ विधायक प्रोटेम स्पीकर बनता है. इसके बाद स्पीकर तय होता है. बीजेपी एवं जेडीयू दोनों स्पीकर पद पर दावा कर रही है. बीजेपी से तीन नाम स्पीकर पद के लिए हैं. सूत्रों के अनुसार विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार और रामकृपाल यादव का नाम रेस में है.
गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह गृहमंत्री के आवास से रवाना हो गए हैं. करीब तीन घंटे तक बैठक चली है.
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "कांग्रेस पार्टी बिना वजह बयानबाजी कर रही है. SIR को लेकर बिहार में एक व्यक्ति ऐसा नहीं था जिसने चुनाव आयोग को आकर शिकायत की हो कि उसका वोट काट दिया गया है... बिहार में जो 6 लोग कांग्रेस से जीते हैं, वे लोग अपनी शख्सियत पर चुनाव जीते हैं. वे कांग्रेस के कारण चुनाव नहीं जीते हैं... कांग्रेस खत्म हो रही है और उनके नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं..."
पटना में बीते सोमवार को आरजेडी की समीक्षा बैठक हुई थी. इस पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, "...हार की समीक्षा बैठक में नेता नहीं चुना जाता. आरजेडी एक बड़े विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही है. आरजेडी पर हरियाणा का एक आदमी शासन कर रहा है."
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने चुनावी हार के बाद मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब ऐसा मंत्रिमंडल बनाएं जिसमें कोई दागी मंत्री न हो. जनादेश का सम्मान है. सत्ता में बैठकर लूटने के लिए जनादेश नहीं मिला है.
बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में हलचल देखी जा रही है. अमित शाह से मिलने के लिए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा उनके आवास पर पहुंचे हैं. जेपीनड्डा भी पहुंचे हैं. आगे की चर्चा हो रही है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "... अब उन्हें EVM में गड़बड़ी दिखेगी. एक हफ्ते बाद वे दावा करेंगे कि उनका वोट शेयर इतना बढ़ गया है, जबकि उनकी सीटें कम हो गई हैं. यकीन मानिए, जनता ऐसी घटिया राजनीति पर भरोसा नहीं कर सकती. वे विकास की राजनीति में विश्वास करते हैं. हमने आपके गांव और आपके क्षेत्र का विकास किया है... वह बुजुर्गों का अपमान करते हैं... यह तेजस्वी यादव की राजनीतिक शैली है."
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "कल विधायक दल की बैठक है और फिर एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी. 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में मनाया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा... इसमें सभी आम मतदाताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। करीब 2 से 3 लाख लोगों की ऐतिहासिक उपस्थिति यहां दर्ज होगी..."
बिहार में एनडीए को मिली बंपर जीत के पीछे नेताओं का मानना है कि विकास के मुद्दे पर वोट मिला है. जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, "विकास एक बड़ा मुद्दा है और इसीलिए हमें इतना बड़ा जनादेश मिला है. अगर पार्टियां जातिगत सीमाओं से ऊपर उठकर विकास को चुनावों में मुख्य मुद्दा बनाती हैं, तो यह बहुत अच्छी बात है..."
नई सरकार के गठन से पहले एनडीए में पद को लेकर बहस शुरू हो गई है. बीजेपी और जेडीयू दोनों की चाहत है कि विधानसभा स्पीकर का पद उन्हें मिले. बातचीत के जरिए रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है. इस बीच ललन सिंह और संजय झा दिल्ली में हैं. आज बीजेपी लीडरशिप से मुलाकात भी हो सकती है. जेडीयू का तर्क है कि विधान परिषद का सभापति पद बीजेपी के पास है, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष पद जेडीयू को मिले.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- Highlights: राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा