नालंदा: जिले के चंडी थाना क्षेत्र के दस्तूरपर मोड़ के पास तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली. घटना सोमवार (25 सितंबर) रात की है. दस्तूरपुर मोड़ के पास बाइक और मोपेड के बीच टक्कर के बाद यह घटना हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोपेड पर सवार दो लोगों और बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. तीनों को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


मृतकों की पहचान भागन बिगहा थाना के खोजा सराय निवासी चंद्रिका गोप के 27 वर्षीय पुत्र दुलारचंद यादव, चंडी के नैली गांव निवासी दिलीप सिंदूरिया के 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और चंडी के लालगंज गांव निवासी राम केवट के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई. दुलारचंद यादव बाइक से था. वहीं नीतीश और राहुल मोपेड से थे. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद सैकड़ों लोग सदर अस्पताल पहुंच गए.


पत्नी को मायके छोड़कर लौट रहा था दुलारचंद


घटना के संबंध में दुलारचंद के परिजनों ने बताया कि वो अपनी पत्नी मंती देवी को उसके मायके भीमसेन गांव से पहुंचा कर लौट रहा था. लौटने के दौरान दस्तूरपर मोड़ के समीप उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही मोपेड से हो गई. इलाज के लिए लोग तीनों को लेकर गए लेकिन सबकी रास्ते में ही मौत हो गई. अस्पताल ले जाने पर मौत की पुष्टि कर दी गई.


इस मामले में चंडी थाने की पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां से तीनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: नहर में डूबने से गया की दो बच्चियों की मौत, कर्मा पर्व को लेकर जलाशय के पास जाने से हुई घटना