Prisoner Death In Nalanda: नालंदा के दीपनगर मंडल कारा में बंद एक कैदी की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आगजनी की. साथ ही बिहार थाना पुलिस पर कैदी राजू कुमार को पीट-पीटकर जख्मी करने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि पिटाई करने और इलाज में कोताही बरतने की वजह से मौत हो गई. 

ब्राउन शुगर मामले में हुई थी गिरफ्तारीपरिजनों की मानें तो बिहार थाना की पुलिस ने राजू कुमार को शक के आधार पर ब्राउन शुगर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे 72 घंटे तक थाने के अंदर ही बुरी तरह से पीटा गया और फिर उसे दीपनगर मंडल कारा भेज दिया गया. मृतक कैदी राजू कुमार के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

शुक्रवार की सुबह कैदी की मौतदरअसल पिछले 10 मार्च को बिहार थाना पुलिस ने नईसराय गौढ़ागढ़ से ब्राउन शुगर मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 45 पुड़िया ब्राउन शुगर, 35 हजार रुपये नकद और मोबाइल बरामद किया था. इसी मामले में दीपनगर मंडल कारा में बंद कैदी राजू कुमार की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई. 

परिजनों का सड़क पर बवालउधर कैदी की मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर हॉस्पिटल मोड़ के पास रख दिया और सड़क को घंटों जाम कर दिया. इसके बाद आगजनी कर नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. मौके पहुंचे एसडीएम, डीएसपी और कई थाना के प्रभारी परिवार वालों को समझाया. डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि "जांच की जा रही है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है". 

ये भी पढ़ेंः Banka News: बांका में प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं बेचने पर डॉक्टर को मिली धमकी