नालंदा: थरथरी थाना इलाके के पलटू बीघा गांव में रविवार (16 अप्रैल) की रात अंधाधुंध फायरिंग से पूरा गांव दहल उठा. इस घटना में मां और बेटे को गोली लगी है. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इलाज के लिए नालंदा से पटना रेफर किया गया है. गोली लगने के बाद ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में सीमा देवी और उनके बेटे सागर कुमार को भर्ती कराया था. यहां देखने के बाद हालत गंभीर बताई गई.


क्या है पूरा मामला?


मुन्नी लाल यादव के पड़ोसी नगीना यादव पर गोली मारने का आरोप लगा है. बताया गया कि मुन्नी लाल की पत्नी और पुत्र खेत की ओर से घर लौट रहे थे. घात लगाए नगीना ने पहले गाली-गलौज की और फिर गोली मार दी. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी गांव छोड़कर भाग गया. महिला के पैर में और बेटे के हाथ-पैर में गोली मारी गई है.


किस लिए हुई यह घटना?


इस मामले में थरथरी थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें मां-बेटे को गोली लगी है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जमीन विवाद में यह घटना हुई है. जख्मी के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. हालांकि आरोपी गांव छोड़कर भाग गया है.


आधा दर्जन राउंड हुई फायरिंग


थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा नगीना यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है.  पीड़ित परिवार जख्मी मां-बेटे को लेकर पटना चले गए हैं. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग होने की बात बताई गई है. जांच और आगे पूछताछ के बाद मामले का पूरा पता चलेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar: 'गहलोत के खिलाफ पायलट अनशन कर सकते हैं तो नीतीश के विरोध में मांझी क्यों नहीं?', पूर्व CM इस बात से हैं नाराज