बिहार के नालंदा में इंजीनियरिंग के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी दशरथ चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र शशि भूषण कुमार के रूप में हुई है. घटना बीती रात की है. 

Continues below advertisement

बताया जाता है कि शशि भूषण कुमार रात में अपने घर में सोया हुआ था, लेकिन सोमवार (22 दिसंबर, 2025) की सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजनों को शक हुआ. वे लोग जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और शशि भूषण के गले में रस्सी लिपटा है.

प्रेम-प्रसंग में हत्या का शक

शशि भूषण के भाई सोनू कुमार ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया. उसने कहा कि उनके पड़ोसी श्रवण चौधरी से शशि भूषण का पहले से विवाद चल रहा था. विवाद की वजह प्रेम-प्रसंग है. परिजनों के अनुसार, पड़ोसी श्रवण चौधरी को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका शशि भूषण कुमार से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. 

Continues below advertisement

दोनों को एक बार बातचीत करते देखा था तो काफी विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर गांव के स्तर पर पंचायत भी बुलाई गई थी. दोनों पक्षों को अलग रहने और आपस में बातचीत नहीं करने का निर्देश दिया गया था. पंचायत के फैसले के बाद मामला शांत हो गया था. अब शशि भूषण की मौत के बाद इस घटना से भी केस को जोड़कर देखा जा रहा है. परिजनों का कहना है कि पंचायत के बावजूद रंजिश खत्म नहीं हुई और इसी का यह नतीजा है.

हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से हो रही जांच

उधर घटना की सूचना मिलते ही नालंदा थाने की पुलिस के साथ-साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले में नालंदा थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि प्रारंभिक तौर पर शव की स्थिति देखकर मामला आत्महत्या का भी प्रतीत हो रहा है. हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- 'कमीशन तसीलिए… 10 नहीं तो 5 परसेंट ही लीजिए', जीतन राम मांझी के बयान से सियासी बवाल तय