Bihar Nagar Nikay Chunav Highlights: छिटपुट घटनाओं के बीच नगर निकाय चुनाव संपन्न, सबसे ज्यादा अररिया में 82.02 फीसदी वोटिंग
Bihar Nagar Nikay Chunav 2023: बिहार नगर निकाय का चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. राज्य के 31 जिलों के 54 शहरों में मतदान हुआ है. मतगणना 11 जून को होगी.
ABP LiveLast Updated: 09 Jun 2023 08:18 PM
बैकग्राउंड
Bihar Nagar Nikay Election: आज बिहार के 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में स्थित 58 नगरपालिकाओं में राज्य निर्वाचन के निर्देश पर आम/उपचुनाव के तहत वोटिंग होगी. मतदान शुक्रवार (9...More
Bihar Nagar Nikay Election: आज बिहार के 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में स्थित 58 नगरपालिकाओं में राज्य निर्वाचन के निर्देश पर आम/उपचुनाव के तहत वोटिंग होगी. मतदान शुक्रवार (9 जून) की सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो शाम के 5 बजे तक चलेगा. मतदान के लिए कुल 1677 केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए कुल 816 पदों पर निर्वाचन संपन्न कराए जाने थे लेकिन इनमें से 9 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं नगर पंचायत घनश्यामपुर वार्ड संख्या-8 के वार्ड पार्षद अभ्यर्थी की मृत्यु के बाद एक पद स्थगित कर दिया गया है इसलिए आज 806 पदों के लिए मतदान कराए जा रहे हैं. 4443 अभ्यर्थी आजमा रहे अपना भाग्यमतदाताओं की कुल संख्या 12,73,810 है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,68,022 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 6,05,724 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 63 है. इस चुनाव में आज 4443 अभ्यर्थी इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें पुरुष अभ्यर्थी की अपेक्षा महिला अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है. महिला अभ्यर्थियों की संख्या 2242 है जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 2201 है.आज मुख्य पार्षद के लिए 31 पद, उप मुख्य पार्षद के लिए 31 पद और वार्ड पार्षद के लिए 714 पदों पर मतदान कराया जाएगा. वार्ड पार्षद पद के लिए 3457 अभ्यर्थी मैदान में हैं. इनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 1560 तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1897 है.मुख्य पार्षद के लिए 423 अभ्यर्थी मैदान में हैं. इनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है. पुरुष अभ्यर्थी 252 हैं तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 171 है. उप मुख्य पार्षद के लिए कुल 391 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. इनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 287 है तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 104 है.सभी सीटों के लिए ईवीएम से कराया जाएगा मतदानराज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी संबंधित जिलों में नगर निकाय आम/उपचुनाव के तहत मतदान के पूर्व 'चेहरे की पहचान व्यवस्था' (FRS) लागू होगा. बिहार में नगर निकाय आम चुनाव और उपचुनाव को लेकर बीते बुधवार की शाम पांच बजे प्रचार थम गया था. सभी सीटों के लिए मतदान ईवीएम से कराया जाएगा.
नगर निकाय चुनाव संपन्न, सबसे ज्यादा अररिया में 82.02 फीसदी वोटिंग
छिटपुट घटनाओं के बीच शुक्रवार को बिहार निकाय का चुनाव संपन्न हो गया. राज्य में सबसे ज्यादा अररिया में 82.02 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्णिया रहा. यहां 74 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.
जमुई के झाझा नगर परिषद चुनाव: कुल 70 प्रतिशत मतदान
जमुई के झाझा नगर परिषद चुनाव के लिए 25 वार्ड में बने 42 मतदान केंद्रों पर का जायजा लेने के लिए जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार और जमुई पुलिस कप्तान डॉ.शौर्य सुमन झाझा केंद्रीय विद्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र और पिंक मतदान केंद्र पहुंचे और पीठासीन पदाधिकारी से मतदान को लेकर कई चीजों की जानकारी ली. वहीं मतदान केंद्र पर बैठे पोलिंग एजेंट की भी तलाशी ली गई और पहचान से संबंधित कागजात की जांच की गई. वहीं पीठासीन पदाधिकारी से मतदान केंद्र पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ है इसकी भी जानकारी ली.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र के अलावा अन्य मतदान केंद्र पर भी पहुंचकर चल रहे मतदान कार्य का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि हमलोगों का एक ही लक्ष्य था कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से हर मतदान केंद्र पर पूरा किया जाये. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रखा गया. यहां कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस बीच कोई भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.
जमुई के झाझा नगर परिषद चुनाव: कुल 70 प्रतिशत मतदान
जमुई के झाझा नगर परिषद चुनाव के लिए 25 वार्ड में बने 42 मतदान केंद्रों पर का जायजा लेने के लिए जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार और जमुई पुलिस कप्तान डॉ.शौर्य सुमन झाझा केंद्रीय विद्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र और पिंक मतदान केंद्र पहुंचे और पीठासीन पदाधिकारी से मतदान को लेकर कई चीजों की जानकारी ली. वहीं मतदान केंद्र पर बैठे पोलिंग एजेंट की भी तलाशी ली गई और पहचान से संबंधित कागजात की जांच की गई. वहीं पीठासीन पदाधिकारी से मतदान केंद्र पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ है इसकी भी जानकारी ली.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र के अलावा अन्य मतदान केंद्र पर भी पहुंचकर चल रहे मतदान कार्य का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि हमलोगों का एक ही लक्ष्य था कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से हर मतदान केंद्र पर पूरा किया जाये. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रखा गया. यहां कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस बीच कोई भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है
मनेर नगर परिषद चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर मतदान केंद्र पर हंगामा
मनेर नगर परिषद चुनाव के दौरान मतदान केंद्र संख्या 8 पर फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस और लोगों के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला. आम लोगों का आरोप था कि एक प्रत्याशी को जिताने को लेकर दूसरे जगह से लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग कराया जा रहा है जिसको लेकर हम सभी लोग विरोध कर रहे हैं.
बांका में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार,अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी स्वयं भ्रमणशील हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 बजे बजे तक 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Nagar Nikay Election: बांका में एक बजे तक 43 फीसद वोटिंग
बांका में डीएम अंशुल कुमार खुद मतदान केंद्र पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. बांका नगर पालिका के चुनाव में एक बजे तक 43 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. बांका में 11 बजे तक 32.08 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Bihar Nagar Nikay Chunav: मधुबनी में वर्चस्व बनाने में झड़प
मधुबनी नगर निगम के वार्ड नंबर 7 की बूथ संख्या 18 पर अराजक तत्वों द्वारा बूथ पर वर्चस्व बनाने की कोशिश में झड़प हुई है. झड़प के बाद एक पक्ष द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना के बाद एसडीएम सदर के नेतृत्व में पुलिस ने अराजक तत्वों पर कार्रवाई की है. स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया है. अभी शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान हो रहा है.
Bihar Nikay Chunav: पटना के मनेर नगर परिषद के 25 वार्डों के लिए चुनाव
पटना के मनेर नगर परिषद के लिए 25 वार्डों के लिए चुनाव हो रहा है. यहां 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. फुलवारी शरीफ की वार्ड संख्या-28 में भी मतदान कराया जा रहा है. यहां चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मसौढ़ी के वार्ड नंबर 23 में मतदान हो रहा है. यहां दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बाढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में भी मतदान हो रहा है. यहां भी दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पटना जिले में कुल 83 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.
सुपौल बिरौल की नगर पंचायत बिरौल में नगरपालिका आम चुनाव-2023 के लिए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सहनी ने कहा कि बिहार के बेहतर भविष्य एवं अपने नगर पंचायत को और विकासशील करने के लिए आप सभी मतदान अवश्य करें. मतदान हमारा अधिकार ही नही, कर्तव्य भी है.
Nagar Nikay Election: बांका में 9 बजे तक 15 फीसद वोटिंग
नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 को लेकर बांका में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भ्रमण कर रहे हैं. 9 बजे बजे तक 15 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है.
Nagar Nikay Chunav: पटना में दिख रहा है रोचक मुकाबला
पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 58 में मुकाबला रोचक दिख रहा है. यहां पटना की मेयर साहू की बहू श्वेता कुमारी और पहले तीन बार वार्ड-58 से वार्ड पार्षद रहे प्रमोद गुप्ता की बेटी पूजा कुमारी के बीच कड़ा मुकाबला है. मेयर सीता साहू ने मेयर पद के साथ-साथ वार्ड-58 के वार्ड पार्षद के लिए भी नामांकन कराया था. दोनों में जीत हासिल हुई थी. लेकिन मेयर बनने के बाद वार्ड पद खाली हो गया था जिसके कारण चुनाव कराया जा रहा है.
Nagar Nikay Chunav: दरभंगा में बने हैं 94 मतदान केंद्र
दरभंगा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. जाले नगर परिषद के अलावा कमतौल अहियारी, घनश्यामपुर एवं बिरौल नगर पंचायत के लिए मतदान हो रहा है. 94 मतदान केंद्रों पर कुल 71,159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सहरसा में पहली बार होने वाले नगर निगम चुनाव में कुल 46 वार्ड बनाए गए हैं. 194 मतदान केंद्रों पर 01 लाख 71 हजार 599 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 10 बजे तक 10 फीसद मतदान हुआ है.
समस्तीपुर: नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 के तहत 9 बजे तक यहां 11.78 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मधुबनी: 9 बजे तक करीब 24 फीसद मतदान हुआ है.
नवादा: हिसुआ नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, 26 वार्ड पार्षद और नवादा नगर के एक वार्ड पार्षद (वार्ड 42) के लिए चुनाव हो रहा है. सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 15 फीसद मतदान हुआ है.
Nagar Nigam Chunav: मधुबनी में बूथ नंबर 18 पर पथराव
मधुबनी में डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पूर्वे ने वोट डाला. सदर एसडीओ ने अपना वोट देने के बाद लोगों को जागरूक किया. वहीं, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 पालीवाड़ के बूथ नंबर 18 पर पथराव हुआ है. दो पक्ष में वोटिंग को लेकर तनाव में यह घटना हुई है. थोड़ी देर के बाद जाकर मामला शांत हो सका है.
Bihar Nikay Chunav: पटना नगर निगम के वार्ड 58 में बने 30 मतदान केंद्र
पटना नगर निगम के वार्ड 58 में सुबह 7:00 बजे से वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान किया जा रहा है. अधिक गर्मी के कारण सुबह में भीड़ ज्यादा देखी गई. वार्ड 58 में कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण वोटिंग की जा रही है.
Nagar Nikay Chunav Live: बक्सर के डुमरांव और इटाढ़ी में वोटिंग जारी
डुमरांव और इटाढ़ी में कुल 46 वार्ड, दो मुख्य पार्षद, दो उप मुख्य पार्षद के लिए चुनाव हो रहा है. सुबह से मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिख रही है. डुमरांव में 85 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहा है जहां सभी मतदाता 3-3 वोट डालेंगे. डुमरांव में सभी पदों के लिए कुल 278 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं पहली बार नगर परिषद के लिए इटाढ़ी में हो रहे चुनाव के लिए कुल 11 वार्ड के लिए 62 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य पार्षद के लिए चार और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 9754 मतदाता प्रत्याशियों के लिए वोट करेंगे.
Nagar Nikay Chunav 2023: नालंदा में 32 वार्डों में बनाए गए 70 बूथ
नगर परिषद राजगीर में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. राजगीर में मुख्य पार्षद के लिए 13, उप मुख्य पार्षद के लिए 6 और वार्ड पार्षद के लिए 151 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 32 वार्डों में कुल 70 बूथ बनाए गए हैं. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार मतदान शुरू होते ही हर बूथ पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं.
Bihar Nikay Chunav: सुरसंड नगर पंचायत में वोटिंग शुरू
सीतामढ़ी की सुरसंड नगर पंचायत में कुल 19 वार्ड हैं. 19 वार्डों के 19 भवनों में 33 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटिंग में 11 हजार 543 पुरुष तो 10 हजार 318 महिलाएं हैं. विशेश्वर रामेश्वर शाही बालिका उच्च विद्यालय को मॉडल बूथ बनाया गया है. भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते वोटरों के लिए सभी मतदान केंद्र पर एक-एक शेड बनाए गए हैं.
Gaya Nagar Nigam: गया में कहां से कितने प्रत्याशी?
गया नगर निगम की वार्ड संख्या 15 में 9 बूथों पर कुल 8434 मतदाता हैं जो आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वार्ड संख्या 26 में कुल 8 मतदान केंद्र पर 7501 मतदाता 4 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे. बोधगया नगर परिषद की वार्ड संख्या 32 में 1699 मतदाता 10 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे.
Bihar Nagar Nikay Chunav: समस्तीपुर जिले में भी मतदान शुरू
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय और ताजपुर नगर पालिका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शुरू हो गया है. दलसिंहसराय में वार्ड पार्षद और ताजपुर में उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद होगा. मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी, निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य सभी वरीय पदाधिकारी की तैनाती की गई है.
Bihar Nikay Chunav News: गया में बनाए गए 19 मतदान केंद्र
गया नगर निगम के दो वार्ड 15 और 26 एवं बोधगया नगर परिषद के वार्ड 32 में उपचुनाव सुबह 7 बजे शुरू हो गया. कुल 19 मतदान केंद्र बनाए हैं. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम खुद मतदान कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उड़नदस्ता दल भी तैनात किया गया है.
Nikay Chunav 2023: नालंदा में मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे वोटर्स
नालंदा में वोटिंग शुरू हो गई है. नगर परिषद राजगीर, इस्लामपुर एवं नगर पंचायत सिलाव में नगर पालिका उपचुनाव के तहत मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. धीरे-धीरे लोग पहुंच रहे हैं.
Nagar Nikay Chunav: मधुबनी में कितने पद पर कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?
राज्य में दो चरणों में हुए निकाय चुनाव से वंचित मधुबनी नगर निगम और झंझारपुर नगर परिषद में आज वोटिंग हो रही है. मधुबनी नगर परिषद जो अब नगर निगम बन चुका है, वहीं झंझारपुर नगर पंचायत अपग्रेड होने के बाद नगर परिषद बन चुका है. तीसरे चरण में जिले के इन दोनों निकायों में अपग्रेडेशन के बाद चुनाव हो रहे हैं. इस कारण यह चुनाव काफी दिलचस्प बन गया है. यही वजह है कि यहां हर पदों पर प्रत्याशियों की भरमार है. मधुबनी में मुख्य पार्षद के 28 प्रत्याशी होने के कारण दो ईवीएम से मतदान होगा. मधुबनी में 316 और झंझारपुर में 144 प्रत्याशी चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रहे हैं.
निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 को देखते हुए सभी उम्मीदवारों एवं निर्वाचन कार्य में लगे सभी सदस्यों को इस संबंध में केंद्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा. शारीरिक दूरी का अनुपालन, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना होगा. समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग आदि अनिवार्य होगा.
Bihar Nagar Nikay Election: नवादा में कितने पदों पर होगी वोटिंग?
नवादा के हिसुआ नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, 26 वार्ड पार्षद और नवादा नगर के एक वार्ड पार्षद (वार्ड 42) के लिए मतदान होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा के निर्देश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू है.