Bihar Nagar Nikay Chunav Highlights: छिटपुट घटनाओं के बीच नगर निकाय चुनाव संपन्न, सबसे ज्यादा अररिया में 82.02 फीसदी वोटिंग

Bihar Nagar Nikay Chunav 2023: बिहार नगर निकाय का चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. राज्य के 31 जिलों के 54 शहरों में मतदान हुआ है. मतगणना 11 जून को होगी.

ABP Live Last Updated: 09 Jun 2023 08:18 PM

बैकग्राउंड

Bihar Nagar Nikay Election: आज बिहार के 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में स्थित 58 नगरपालिकाओं में राज्य निर्वाचन के निर्देश पर आम/उपचुनाव के तहत वोटिंग होगी. मतदान शुक्रवार (9...More

नगर निकाय चुनाव संपन्न, सबसे ज्यादा अररिया में 82.02 फीसदी वोटिंग

छिटपुट घटनाओं के बीच शुक्रवार को बिहार निकाय का चुनाव संपन्न हो गया. राज्य में सबसे ज्यादा अररिया में 82.02 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्णिया रहा. यहां 74 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.