Bihar Nagar Nikay Chunav Counting Live: बिहार में 156 नगर निकायों में चल रही काउटिंग, यहां देखें कहां से कौन मार रहा है बाजी
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Updates: बिहार में पहले चरण में निकाय चुनाव की वोटिंग चल रही है. वोटिंग शाम के पांच बजे तक चलेगी. 156 नगरपालिका में कुल 5260530 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
बैकग्राउंड
पटना: बिहार में आज रविवार को 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के कुल 156 नगरपालिका का मतदान है. इनमें 68 नगर परिषद तथा 88 नगर पंचायत...More
किशनगंज के वार्ड संख्या 16 में दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
नवादा में नगर परिषद नवादा के बुधौल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र के पास प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान रोड़ेबाजी शुरू हो गई, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं.
रविवार को 37 जिलों के 156 नगरपालिका में चल रहे मतदान शाम 5 बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. अभी तक कोई बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं है. सभी जिलों में वोट प्रतिशत औसत रहा है.
दरभंगा के सभी बूथों पर अंतिम घंटा मतदान हो रहा है. तीन बजे तक दरभंगा में औसत मतदान हुआ है. तीन बजे तक दरभंगा के बेनीपुर नगर परिषद में 46.05 % , बहेड़ी में 60.5 %, हायाघाट में 49.75 %, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 59.96 % मतदान हुआ है.
मुजफ्फरपुर के सभी छह नगर पंचायत में 3 बजे तक औसत मतदान हुआ है. 3 बजे तक यहां 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, कैमूर के हाटा में 69.78 % , कुदरा में 61.45 % , रामगढ़ में 60.72 % और मोहनिया नगर पंचायत में 3 बजे तक 50.44 % मतदान हुआ है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
मुंगेर के सभी बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मुंगेर के जमालपुर नगर निकाय में शाम 3 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, तारापुर नगर निकाय में 3 बजे तक 46.66 प्रतिशत मतदान हुआ है.
लखीसराय जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में जारी है. इसको लेकर डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वहीं, एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.
मधुबनी में चारों नगर पंचायत में महिला मतदाता मतदान करने में पुरुषों से आगे हैं. 2.00 बजे तक 30.78% पुरुष मतदाता एवं 36.48% महिला मतदाता ने वोटिंग की है. दो बजे तक की कुल वोटिंग 33.47 प्रतिशत है. प्रथम चरण के दौरान मधुबनी के107 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान जारी है.
मुंगेर के जमालपुर नगर निकाय में एक बजे तक 27.5.58 प्रतिशत वोटिंग औक तारापुर नगर निकाय में 34.53 प्रतिशत मतदान हुआ.
मधुबनी में प्रथम चरण के दौरान जिले के 107 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान जारी है. 12 बजे तक सभी चार नगर पंचायतों में कुल मतदान प्रतिशत 23.20% है. वहीं महिला मतदाता 25.02% और पुरुष मतदाता 21.57% हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में सभी छह नगर पंचायत में एक बजे तक औसत मतदान 33 प्रतिशत हुआ है.
सहरसा में बनगांव नगर पंचायत में मदरसा केंद्र बरियाही बूथ संख्या 12 पर एक 55 साल के बुजुर्ग मोहम्मद अख्तर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया और बूथ पर भी अफरा-तफरी का माहौल रहा.
जमुई में बूथ संख्या 107, 108 पर असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान पहुंचाने के क्रम में प्रशासन ने दिखाया सख्त रवैया. पोलिंग बूथ के एक सौ मीटर के क्षेत्र में प्रशासन द्वारा दौड़ाकर और सामाजिक अवयव दान देने वाले को दबोचा गया.
नवादा से तस्वीर देखने को मिली जहां एक बेटा अपने अपने माता-पिता को गोद में लेकर बूथ पर पहुंचा और उन्होंने वोटिंग की. वोट डालने के बाद बेटा उमेश रजक ने कहा कि हम लोग काफी गरीब हैं. माता पिता के पैर में चप्पल भी नहीं और हम लोग भी लोकतंत्र के अधिकार को समझते हैं. इसलिए अच्छे प्रत्याशी को अपना मतदान देते हैं.
किशनगंज में मतदान केंद्र संख्या सात पर भारी हंगामा हुआ है. नेपालगढ़ कॉलोनी में मतदाताओं ने हंगामा किया है. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर कई आरोप लगाए हैं. हंगामे की सूचना पाकर अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे हैं. वोटर्स मतदान केंद्र को स्थगित करने की मांग कर रहे.
कैमूर में 11 बजे तक के मतदान प्रतिशत-
नगर पंचायत कुदरा में 28%
भभुआ में 23.10 प्रतिशत
रामगढ़ में 23%
हाटा में 33%
मोहनिया में 21.44 प्रतिशत मतदान हुआ
मुंगेर में 11 बजे तक के प्रतिशत-
तारापुर 13 प्रतिशत11 बजे तक
जमालपुर 16 प्रतिशत
हाजीपुर में 11:00 बजे तक 21% वोटिंग हुई. वहीं महुआ में 18.68% और लालगंज में 23% मतदान हुआ है.
पूर्वाह्न 11:00 बजे मतदान प्रतिशत
नगर परिषद, बेनीपुर
01. मतदान का प्रतिशत :- 27.6
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-28.3
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 26.9
नगर पंचायत, बहेड़ी
01. मतदान का प्रतिशत :- 27.55
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-27.3
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 27.8
नगर पंचायत, हायाघाट
01. मतदान का प्रतिशत :- 27.3
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-27.8
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 26.9
नगर पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी
01. मतदान का प्रतिशत :- 25.95
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-25.8
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :-26.1
सहरसा में 11 बजे तक हुआ 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
बिहार के जहानाबाद में निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. अभी 11:00 बजे तक 21.02 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सीवान में हसनपुरा, मैरवा, गुठनी, बड़हरिया, महराजगंज में प्रथम चरण का मतदान जारी है. इस दौरान हसनपुरा में मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे हसनपुरा के मतदाता छोटे लाल शर्मा ने हंगामा कर दिया. कहा कि जब वे हसनपुरा मतदान केंद्र संख्या 2/1 पर पहुंचे तो उन्होंने पोलिंग एजेंट को अपना नाम मिलाने के लिए पहचान पत्र दिया. इस पर उनसे कहा गया कि वोट तो दिया जा चुका है.
मुजफ्फरपुर में सभी छह नगर पंचायत में नौ बजे तक औसत मतदान 10 प्रतिशत हुआ है.
जमुई नगर परिषद में अब तक कुल 14.4% वोट डाले जा चुके हैं जबकि सिकंदरा नगर पंचायत में कुल 13% मतदान हुआ है.
नालंदा नगर पंचायत के बेगमपुर मतदान केंद्र पर राजगीर डीएसपी ने कार्रवाई की है. चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नालंदा के मतदान केंद्र के बाहर लगी भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा है.
भगवान नगर परिषद की वार्ड संख्या 2 के मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंची महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. 60 वर्षीय महिला धर्म शीला देवी मतदान करने पहुंची थी. महिला ने अंदर जाकर मतदान भी किया, लेकिन जैसे ही वहां से वापस लौटने लगी और स्कूल की सीढ़ी से नीचे आई वह अचानक गिर गई. आनन-फानन में उसे लोगों ने डॉक्टर के पास पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मुंगेर के तारापुर नगर पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नौ बजे तक 6.5% मतदान हुआ है.
पूर्वाह्न 09:00 बजे मतदान प्रतिशत
नगर परिषद, बेनीपुर
01. मतदान का प्रतिशत :- 13.25
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-12.6
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 13.9
नगर पंचायत, बहेड़ी
01. मतदान का प्रतिशत :- 13.5
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-12.4
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 13.7
नगर पंचायत, हायाघाट
01. मतदान का प्रतिशत :- 12.85
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-12.2
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 13.5
नगर पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी
01. मतदान का प्रतिशत :- 13.0
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-12.2
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :-13.8
बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा नगर पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अभी तक कुल मतदान 11.6 प्रतिशत हुआ है. केंद्र 15 और कुल मतदाताओं की संख्या 11051 है. मतदाता यहां बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
बिहार के हाजीपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर लंबी कतार देखने को मिली. वहां लोगों का कहना है कि वह नगर की सरकार चुनने आए हैं. उनका मुद्दा केवल विकास है. जो अच्छा काम करेगा उनको ही चुनेंगे.
फतुहा नगर परिषद की वार्ड संख्या नौ के मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की बात सामने आई है. पांच वोट डलने के बाद ही ईवीएम बंद हो जा रही है. इसे लेकर मतदाताओं में काफी गुस्सा देखने को मिला. इस गड़बड़ी को लेकर अधिकारी को सूचना दी गई है.
समस्तीपुर के पांच नगर निकाय में मतदान जारी है. इसमें दलसिंहसराय, रोसड़ा, पटोरी, ताजपुर (नगर परिषद) व सरायरंजन नगर पंचायत शामिल हैं. पांच निकाय के 130 वार्ड में 13 चलंत सहित बनाए गए 231 मतदान केंद्र पर एक थर्ड जेंडर, 86125 महिला सहित 162772 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. पांच निकाय में 14 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग व नौ पिंक बूथ बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर छह थाने अलर्ट मोड पर हैं. जोनल, सुपर जोनल, बाइक पार्टी सहित पुलिसकर्मी बूथ पर तैनात हैं.
तस्वीर जमुई की है. यहां मतदान को लेकर महिला वोटर्स में भी खास उत्साह देखा जा सकता है. वहीं नवादा में निकाय चुनाव में वोटिंग देने के लिए महिलाओं की लंबी कतार दिखी.
नवादा में वोटिंग की प्रक्रिया चल रही. महावीर रजक नाम के 100 साल के बुजुर्ग नगर की सरकार चुनने पहुंचे थे. चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वह हर हाल में अपने नगर के विकास के लिए सही सरकार चुनना चाहते हैं.
जमुई नगर निकाय के प्रथम चरण मतदान के लिए वोटिंग जारी है. किसी भी प्रकार घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के चाक-चौबंद दिखे. हालांकि कुछ मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन मैं गड़बड़ी देखी गई जिसे पुनः ठीक कर मतदान चालू कर दिया गया. जमुई नगर परिषद के 87 सिकंदरा नगर पंचायत के 17 मतदान केंद्र पर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.
तस्वीर सहरसा की है. धीरे धीरे अब चुनाव को लेकर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो रहा है. हालांकि ठंड के कारण कई जगह लोग सुबह सुबह वोट डालने नहीं निकले. इधर, सहरसा में महिला मतदाताओं में उत्साह है. हालांकि ठंड के कारण धीरे धीरे लोग पहुंच रहे. बनगांव नगर पंचायत के वार्ड सात में 693 मतदाताओं में सुबह के 08:20 बजे तक बूथ संख्या तीन पर 25 मतदाता ने मतदान किया जबकि बूथ संख्या दो पर 681 में मात्र 15 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है. बूथ लगभग खाली लग रहा है जबकि जिला प्रशासन ने इन बूथों को पिंक मतदान केंद्र बनाया है.
सुपौल में नगर परिषद चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही. हालांकि ठंड के कारण सुबह सुबह मतदाताओं की भीड़ कम है. जिले के दो नगर परिषद ओर दो नगर पंचायत में चुनाव हो रहे जिसमें सुपौल ओर त्रिवेणीगंज नगर परिसद, पिपरा, सिमराही नगर पंचायत शामिल हैं.
वहीं सीतामढ़ी मे घने कोहरे होने के बाबजूद मतदान केंन्द्रो पर मतदाताओं की लंबी कतार है. सीतामढ़ी के दो नगर परिषद और एक नगर पंचायत में मतदान हो रहा है. नगर परिषद बैरगनिया:-कुल वार्ड- 26, कुल मतदान केंद्र -48 ,पुरुष मतदाता- 18000 ,महिला मतदाता 15963 ,अन्य-तीन कुल मतदाता-33966
नालंदा में नगर परिषद हिलसा, नगर पंचायत एकंगरसराय, नगर पंचायत चंडी, नगर पंचायत हरनौत, नगर पंचायत नालंदा, नगर पंचायत सिलाव एवं नगर पंचायत गिरियक के 115 वार्डों में कुल 209 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
मोतिहारी के रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत में वोटिंग चल रही है. रक्सौल नगर परिषद के 25 वार्डों के 56 मतदान केंद्रों पर वोटिंग. चकिया नगर परिषद के 25 वार्डों के 50 मतदान केंद्रों पर चल रहा मतदान. सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों के 39 मतदान केंद्र पर वोटिंग चल रही है.
बेगूसराय में नगर निकाय चुनाव का प्रथम चरण का चुनाव आज जिले क़े चार नगर परिषद क्षेत्रो मे सुबह सात बजे से शुरू है. बीहट, तेघरा, बरौनी और बलिया में मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं.
नवादा में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू है. जिले के तीन नगर निकायों में दो लाख आठ हजार 785 मतदाता कुल 537 प्रत्याशियों के भाग्य को आज ईवीएम में कैद करेंगे. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार है. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया है. खासकर महिला मतदाता एवं नए वोटर वोट करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
बांका में अमरपुर, बौंसी व कटोरिया में नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू है. नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान जिले के बौंसी, अमरपुर व कटोरिया नगर पंचायत में हो रहा है. तीनों नगर पंचायत में होने वाले चुनाव के लिए 90 बूथ बनाए गए हैं. जहां तीनों पंचायत के 61 हजार 283 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
नगर निकाय चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर के पांच नगर पंचायत और एक नगर परिषद में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. सकरा नगर पंचायत में वोटिंग के लिए मॉडल बूथ बनाए गए हैं. लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे. हालांकि ठंड के कारण लोग धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं.
मुंगेर में नगर निकाय के प्रथम चरण में जमालपुर नगर परिषद और तारापुर नगर पंचायत का चुनाव शुरू हो गया है. इसके साथ ही दानापुर, अरवल और गोपालगंज में भी वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बिहार में 156 नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता वोट डालने पहुंचे हैं. हालांकि कई बूथ पर मतदाताओं का इतंजार किया जा रहा है. जैसे ही मतदाता पहुंचेंगे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बिहार में आज रविवार को सुबह सात बजे से नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो जाएगी. इसके लिए तमाम तैयारियां की गई है. पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी में 156 नगरपालिका में वोट डाले जाएंगे. नगर पालिका आम निर्वाचन में तीन पदों पार्षद, मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए मतदाता ईवीएम के जरिए मत का प्रयोग करेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- Bihar Nagar Nikay Chunav Counting Live: बिहार में 156 नगर निकायों में चल रही काउटिंग, यहां देखें कहां से कौन मार रहा है बाजी